अन्यअमरावती

मयूर हेडा अध्यक्ष, सचिव पद पर अमोल अग्रवाल निर्वाचित

जेसीआई अमरावती सेंचुरियन के 8 वें वार्षिक चुनाव

अमरावती/दि.27– सामाजिक, प्रशिक्षण क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली संस्था जेसीआई अमरावती सेंचुरियन के आठवें वार्षिक चुनाव संपन्न हुए. इस चुनाव में मयूर हेडा अध्यक्ष, अमोल अग्रवाल सचिव और सोनल पच्चिगार महिला समूह सभापति के रुप में चुने गए. नवनियुक्त अध्यक्ष मयूर हेडा ने दो बार सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर न्याय पूर्ण काम किया. नैटकॉन, छह बार जोन-कौन, पारस, मालामाल, स्पीच क्राफ्ट प्रशिक्षण शिविर में सहभाग लेकर बेस्ट पार्टसिपेंट्स का अवार्ड भी प्राप्त किया है.

अन्य कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष डॉ.स्वप्नील लड्ढा, विशाल छंगाणी, संतोष जसवानी, सागर खंडेलवाल, डॉ.अमित आकोलकर, सहसचिव हर्षित पच्चीकर, सह कोषाध्यक्ष श्रीनिवास लोखंडे, तथा संचालक अजय जवजाल, सचिन तांबट, नीलेश मीरानी, राज पनपालिया, आशीष मुंधडा, युवा समूह सभापति उत्कर्ष अजय जवजाल, बाल समूह सभापति युवराज संतोष जसवाणी का समावेश है. तथा विशेष पदों पर खानपान व्यवस्थापक श्रीवल्लभ जोशी, गृह पत्रिका संपादक खुशाल राठी, जनसंपर्क अधिकारी गौरव मुथा, सदस्यता विस्तार समिति सभापति अमोल चव्हाण की नियुक्ति की गई. संस्था का कार्य सुचारू रुप से चले तथा चुनाव निर्विरोध संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ मार्गदर्शक राजेश खंडेलवाल, गोपाल राठी, संजय लड्ढा, उमेश पनपालिया तथा पास्ट प्रेसिडेंट फोरम के सीए मयूर झंवर, डॉ.सागर धनोडकर, सीए राजेश राठी, प्रकाश तनवानी, जितेश जाखोटिया, डॉ.आदित्य मार्कण्डेय, अनिरुद्ध राठी सहित पूर्व महिला सभापति शीतल राठी, सीमा सोमानी, नीता झंवर, शीतल हेडा, अर्चना बजाज तथा कशिश जसवानी ने प्रयत्न किए तथा नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाइयां प्रेषित की. चुनाव निष्पक्ष, सरल तथा शांतिपूर्ण संपन्न कराने चुनाव अधिकारी प्रकाश तनवानी एवं डॉ.आदित्य मार्कण्डेय ने सफल कार्य किया.

Back to top button