अन्य

मेडिकल शिव कामगार सेना ने मनाया महाराष्ट्र दिवस

अमरावती/दि.3स्थानीय जयस्तंभ चौक दवा बाजार स्थित मेडिकल शिव कामगार सेना द्वारा कामगार दिन एवं महाराष्ट्र दिन मनाया गया. सर्वप्रथम सेना के वरिष्ठ नेता नितिन तारेकर के हाथों ध्वजारोहण कर राष्ट्रगीत के व्दारा सलामी दिया. इस समय पहेलगाम काश्मीर हमले में मृत भारतीय पर्यटकों भावपूर्ण मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कामगार दिन हेतु मान्यवरों ने मार्गदर्शन किया. इस समय अध्यक्ष सुधाकर ठेंगरे, सचिव दीपक भालचक्र, उपाध्यक्ष मनोहर कसर, संघटक ईरफान बंदुकीया, कार्याध्यक्ष दीपक मोरे, अनिल वानखडे, विठोबा मेहरे, सुधीर काले, योगेश शर्मा, विजय जावरकर, शुभम निंभोरकर, सुनील मसराम, प्रकाश शेवतकर, ईरफान शेख, अतुल काले, गजानन साहू, भावेश मांडले, विनोद साहू, सहित कामगार बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button