राज्यमंत्री बच्चू कडू वीरभगतसिंह स्मृति पुरस्कार से सम्मानित
घरेलू शिवजयंती सजावट स्पर्धा उत्साह से मनाई गई
* विजेताओ को मान्यवरों के हाथों पुरस्कार दिए गये
अमरावती/ दि. 29-समाज में विवाद करनेवाली शक्ति काम कर रही है.जाति धर्म पंथ के नाम पर समाज विभाग में जा रहा है. परंतु घर घर में शिवराया के विचार पहुंचाने का काम करनेवाली घरेलू शिवजयंती सजावट स्पर्धा यह समाज को एक साथ रखने का कार्य कर रही है. मैं इस स्पर्धा का मुख्य संयोजक व सभी टीम से अभिनंदन करता हूॅ कि विगत 6 वर्षो से यह स्पर्धा लगातार शुरू है और आगे भी जारी रहेगी. इसके लिए हम सभी ओर से मदद करेंगे, ऐसा प्रतिपादन महाराष्ट्र के राज्यमंत्री तथा अकोला जिले के पालकमंत्री बच्चू कडू ने किया. वे चांदूर बाजार के टोम्पे महाविद्यालय सभागृह में राज्यस्तरीय घरेलू शिव जयंती सजावट स्पर्धा पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे.
इस शहीद दिन के अवसर पर राज्यमंत्री बच्चू कडू को वीर भगतसिंह स्मृति सम्मान पुरस्कार मान्यवरों के हाथों दिया गया.
इस अवसर पर अध्यक्ष स्थान पर जिला बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजाभाउ देशमुख थे. मुख्य अतिथि के रूप मेेंं लखुजी जाधवराव के वशंज शिवाजीराजे जाधवराव थे. प्रमुख उपस्थिति में जिजाऊ ब्रिगेड के कार्याध्यक्ष सीमा बोके जिलाध्यक्ष मनाली तायडे, लीनता पवार, संगीतसूर्य केशवराव भोसले, सांस्कृतिक परिषद के प्रदेशाध्यक्ष वर्षा धाबे, इतिहास संशोधक प्रा. गजानन देशमुख, शरद क्रीडा सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष नंदकुमार बंड, परीक्षक मंडल के अध्यक्ष पे्रेमकुमार बाके, प्रसिध्द गजलकार नितीन देशमुख, पंकज आवारे, मराठा सेवा संघ के अध्यक्ष संतोष कोठाले, सचिव प्रमोद ठाकरे, जिजाऊ ब्रिगेड तहसील अध्यक्ष वंदना आवारे, स्पर्धा के मुख्य संयोजक डॉ. तुषार देशमुख आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस समय राजाभाउ देशमुख ने आयोजको की प्रशंसा की तथा शिवाजीराव जाधव ने अभिनव संकल्पना संबंध में सभी का अभिनंदन कर सभी तौर पर मदद करने का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर उपस्थित विजेता व सहभागी स्पर्धको का नगद रकम व सम्मान चिन्ह देकर मान्यवरों के हाथों सम्मान किया गया्. इसमें राज्यस्तर पर आकाश सावले, मानस लोखंडे, तेजस्विनी मुले, मेघा दीडशे, रोनीत भुजबल, गौरी टेटर, वैभव मानघाले, दिपश्री सपकाल, गोपाल खाडे, अमर ढोरे तथिा जिलास्तर पर बाल शिवजयंती मंडल, अर्नवी प्र. गेडे, अक्षय प्रागत व टीम, वृषाली भिसिकर, सृष्टि ठाकरे, तनिष्क अर्डक, पार्थ स. ठाकरे, ईश्वरी गांजरे, साक्षी घनसाडे, पिंगाश्र राठोड, आर्यन हाडके, ऋषिकेश धर्माले, तन्मय राउत, प्रशिक बोके, तेजस हिवसे, मोहन राठोड, श्रेयस कडू का सम्मान किया गया. उसी प्रकार पत्रकार संतोष शेंडे, शंतनु देशमुख, परीक्षक विजय देशमुख, प्रायोजक मोहित देशमुख, मंच पर उपस्थित सभी जिला तहसील संयोजक का सम्मान किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शिवाजी राजे जाधवराव तथा अध्यक्ष राजाभाउ देशमुख के संयोजको की ओर से उनका सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यभर के पदाधिकारी व स्पर्धक उपस्थित थे. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन गौरव देशमुख व डॉ. तुषार देशमुख ने प्रास्ताविक प्रा. मनाली तायडे, मानपत्र वाचन निखिल काटोलकर ने तथा आभार प्रदर्शन लीनता पवार ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आयोजक समिति सदस्यों ने परिश्रम किया.