अन्य

नाबालिक को अगवा कर लूटी अस्मत

बडनेरा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.19– एक 15 वर्षीय युवती को प्रलोभन देकर अगवा कर उसके साथ लैंगिक अत्याचार किया रहने की घटना बडनेरा थाना क्षेत्र में उजागर हुई है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक बडनेरा थाना क्षेत्र मेें रहने वाली 15 वर्ष 4 माह आयु की नाबालिक युवती को 16 नवंबर को अनिकेत उर्फ राज शिरसाठ ने प्रलोभन देकर अगुवा कर लिया और उसे अमरावती ले आया. नाबालिक से उसने जबरदस्ती गुस्से में घर छोडकर आने बाबत चिठ्ठी लिखवाई. पश्चात 17 नवंबर को आरोपी खुद के गांव ले गया और रात के समय उस पर लैंगिक अत्याचार किया. पश्चात दूसरे दिन 18 नवंबर को सुबह पीडिता को उसके परिवार वालों के साथ फोन पर बातचीत करवाकर जबरदस्ती कहने लगाया कि उसने शादी कर ली है औैर वह घर नहीं लौटेंगी. आरोपी की मां ने पीडिता को पुलिस स्टेशन लाकर उसके परिजनो से संपर्क कर उसे घर ले जाने कहा. इस कारण पीडिता की मां तत्काल बडनेरा पुलिस थाना पहुंची. जहां पीडिता ने पूरी आप बीती सुनाई. पश्चात पीडिता की मां व्दारा दी गई शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने आरोपी अनिकेत शिरसाठ के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(2) तथा पोक्सो की धारा 4,6 के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button