अन्य

सेन्ट फ्रान्सिस हाईस्कूल में गणेशोत्सव पर विविध स्पर्धा का आयोजन

अमरावती-/ दि. 10  हर साल की तरह इस साल भी स्थानीय सेन्ट फ्रान्सिस हाईस्कूल, गणपति नगर में 31 अगस्त को गणपति की स्थापना की गई. 10 दिन चलनेवाले इस उत्सव दौरान शाला में विद्यार्थियों के लिए विविध स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस स्पर्धा में मांटेसरी से कक्षा 9 वीं तक विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. कक्षा पहली से कक्षा 4 थी के विद्यार्थियों के लिए गणपति पर आधारित चर्चा, गणेशमूर्ति बनाना, गीत प्रस्तुत करना, कक्षा 5 से 7 वीं के विद्यार्थियों के लिए श्लोक पठन तथा कक्षा 8 वीं व 9 वीं के विद्यार्थियों के लिए सुंदर हस्ताक्षर शब्द रचना करना, पुष्परचना व रंगोली स्पर्धा आदि स्पर्धा का आयोजन किया गया था.
शाला की संचालिका राजकमल चौहान, विवेक छाबडा, हिना छाबडा, कमल बिसेन,, नीना बिसेन, अर्चना मालाणी, नीलिमा दांदले, मांटेसरी विभाग प्रमुख सुनीता वरणकर ने सभी को गणेशोत्सव की शुभकामना दी व विद्यार्थियों की प्रशंसा की.

Back to top button