धामणगांव रेलवे/दि.23– रेत माफियाओं द्वारा महंगे दाम में रेत जनता को बेचने का सिलसिला जारी था. अवैध रेत विक्री के बढते प्रमाण को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री व दोनों उपमुख्यमंत्री ने तथा संबंधित मंत्री रामकृष्ण विखे पाटील ने अवैध रेत विक्री को अंकुश लगाने तथा इस समस्या को हल करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए है. सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाने पर विधायक प्रताप अडसड ने राज्य सरकार का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया. राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत घरकुल लाभार्थियों को पांच ब्रास रेती मुफ्त मिलेगी. जिससे घरकुल काम को अब गति मिलेगी, ऐसा विधायक अडसड ने कहा. पिछले कई वर्षों से रेत माफियाओं ने रेत पर अपना कब्जा कर आम जनता को महंगे दाम में रेत की बिक्री करने को काम शुरु था.
जिसके कारण कई लोगों ने अपने घर का निर्माण कार्य रोक दिया. घरकुल लाभार्थियों को भी रेत नहीं मिलने से घरकुल का काम बंद था. लेकिन अब इसके आगे घरकुल लाभार्थियों को पांच ब्रास रेती देने की योजना राज्य सरकार ने चलाई है. आम जनता को 600 रुपए ब्रास से रेती देने की योजना सरकार की है. इसके लिए राज्य सरकार का पंजीयन पोर्टल अगले महिने खोला जाएगा. आवश्यक पंजीयन करने पर संबंधित को रेत उपलब्ध होगी. इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व राधाकृष्ण विखे पाटील का विधायक प्रताप अडसड ने आभार माना है.