* राज्य में निधी देनेवाले बने पहले विधायक
चांदुर बाजार-दि.23 राज्य सहित अमरावती जिले में लंपी का प्रादुर्भाव बढता जा रहा है. तहसील में भी इस संक्रामक बीमारी से पशुपालको में दहशत व्याप्त है. तहसील के खराला, बेलोरा आदि गांवों में लंपी पीडित मवेशियों की संख्या ज्यादा है. शिरजगांव कस्बा में इसी बीमारी ने एक बैल की जान ली है, बीमारी पर नियंत्रण, इलाज व दवा खरीदने के लिए विधायक बच्चू कडू ने अपनी विधायक निधि में से 20 लाख रूपये दिए है. वैसा पत्र उन्होंने जिप सीईओ को लिखा है. लंपी पर प्रतिबंध के लिए राज्य सरकार ने जिला वार्षिक योजना अंतर्गत जिले के लिए 1 करोड का प्रावधान किया है. टीकाकरण तथा इलाज के बाद पशु ठीक होने के पश्चात उसे विटामीन व अतिरिक्त दवा की जरूरत रहेगी. इस उपाय योजना के लिए अतिरिक्त निधि की जरूरत है. इसलिए अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत हर पशु वैद्यकीय दवाखाने में मेडिकल बैंक बनाने के लिए विधायक बच्चु कडू ने अपनी विधायक निधी से 20 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराई है.
* सभी जनप्रतिनिधियों ने देना चाहिए सहयोग
किसान व पशुपालकों का उदरनिर्वाह जिनके सहारे चलता है, उन पशुओं पर संकट मंडरा रहा है. इसलिए पशुपालको को सहयोग देने तथा आवश्यक दवा के लिए कंपनी के एमआर से संपर्क कर नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराने का प्रयास हम करनेवाले है. अन्य जनप्रतिनिधि भी इस तरह निधि उपलब्ध करेंगे तो राज्य के पशु पालको को राहत मिलेगी.
-बच्चू कडु
विधायक व पूर्व राज्यमंत्री