अन्य

विधायक देवेंद्र भुयार की वरुड में रिकॉर्ड ब्रेक भीड के साथ प्रचार रैली

लाडली बहनों का उल्लेखनीय सहभाग, जोरदार शक्ति प्रदर्शन

* भुयार की रैली से घबराए विरोधी

वरुड /दि.19– मोर्शी विधानसभा के विधायक देवेंद्र भुयार के प्रचार हेतु वरुड में जनता ने एकत्र होकर भव्य रैली निकाली और शक्ति प्रदर्शन किया. विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन निकाली गई रैली ने संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में घूमकर प्रचार किया. भुयार को पुन: विधायक बनाने की अपील करते हुए बडी संख्या में लाडली बहनें भी प्रचार रैली में सहभागी हुई थी. हजारों की मातृशक्ति ने भुयार के साथ मजबूती से खडे रहने का संकल्प व्यक्त किया. कल 20 नवंबर को हो रहे मतदान से पहले यह प्रचार सभा रिकॉर्ड तोडने वाली रहने की जानकारी राजनीतिक जानकार दे रहे हैं.

वरुड की सभा को संबोधित करते हुए भुयार ने कहा कि, निर्वाचन क्षेत्र में 10 साल विधायक रहे डॉक्टर यहां एक बेड का अस्पताल भी नहीं दे सके, जबकि आपके लाडले भाई ने निर्वाचन क्षेत्र में गत 3 वर्षों में स्वास्थ्य सुविधा मजबूत की है. हालांकि डॉ. बोंडे के बारे में बोलते समय भुयार की जीभ घसर गई. उन्होंने दावा किया कि, मोर्शी और वरुड में ना हिंदू खतरे में है, ना मुस्लिम धोखे में है, बल्कि गद्दारों की कुर्सियां धोखे में है.

वरुड में भुयार की प्रचार सभा रिकॉर्ड तोड रही. संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में राकांपा का वातावरण बनने का दावा किया गया. भुयार की प्रचार यात्रा पर सडक की दोनों ओर से फूल बरसाये गये. लोगों का अभिवादन स्वीकार कर भुयार ने संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र का सघन दौरा किया. उन्होंने किसी भी प्रचार की झूठी बातों में न आते हुए अपनी घडी निशानी पर वोट देने की अपील वोटर्स से की. यह भी कहा कि, विकास के लिए उन्हें ही वोट दिये जाये.

उल्लेखनीय है कि, अभिनेत्री अलका कुबल ने भी देवेंद्र भुयार जैसे विधायक की आज नितांत आवश्यकता होने की बात कही थी. कुबल ने कहा था कि, बगैर किसी राजनीतिक विरासत के भुयार एक किसान परिवार के है. इसलिए गरीबों और पिछडे लोगों के लिए काम करने की तीव्र भावना और छटपटाहट भुयार में है. विधायक बनने के बाद भी वे आज भी पहले समान ही लोगों से मिलते है. गला भेंट करते है. स्नेह से बात करते है. अलका कुबल ने महिलाओं से देवेंद्र दादा को घडी निशानी पर वोट देने की अपील की.

Related Articles

Back to top button