अन्य

विधायक प्रताप अडसड का वचननामा जारी

नांदगांव, चांदूर और धामणगांव में विपश्यना केंद्र

* प्रत्येक गांव में वाचनालय
* किसानों को 12 घंटे भरपूर बिजली
* स्पर्धा परीक्षा के केंद्र भी बनाए जाएंगे
धामणगांव रेल्वे/दि.17 – धामणगांव रेल्वे विधानसभा के महायुति, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार, विधायक प्रताप अडसड ने अपने क्षेत्र के लिए वचननामा प्रसिद्ध किया है. जिसमें किसानों के लिए 12 घंटे भरपूर बिजली, सभी पगडंडी मार्ग पूर्ण करने, उन्हें वीआर दर्जा देने के साथ तीनों तहसीलों में कोल्ड स्टोरेज बनाने का भी वादा शामिल है. प्रताप अडसड ने प्रत्येक गांव में वाचनालय खोलने का ऐलान कर उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और तीर्थक्षेत्र, भवन आदि के साथ ही महिलाओं के लिए विशेष वादे किये गये हैं.
प्रताप अडसड के वचननामा में कहा गया कि, धामणगांव रेल्वे में पत्रकार भवन स्थापित किया गया है. अब चांदूर रेल्वे और नांदगांव खंडेश्वर में भी पत्रकार भवन बनाए जाएंगे. तीनों तहसीलों में पूर्व सैनिकों के लिए सभागार स्थापित करने की बात उन्होंने कही. युवाओं के लिए बडे उद्योग धामणगांव क्षेत्र में स्थापित कर बडे प्रमाण में रोजगार निर्मिति और स्वयं रोजगार को भी बढावा दिया जाएगा.
अडसड ने क और ब श्रेणी के तीर्थक्षेत्र के विकास हेतु फॉलोअप लेने एवं गुरुदेव सेवा मंडल स्थापित करने की बात कही. स्वास्थ्य सेवाओं की श्रेणी में तीनों तहसीलों में ग्रामीण अस्पतालों को उपजिला अस्पताल का दर्जा प्राप्त करवाएंगे. ऐसे ही मंगरुल दस्तगीर, पापल, वाढोणा, घुईखेड, आमला विश्वेश्वर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थान पर ग्रामीण अस्पताल बनवाने का वादा किया है.
प्रताप अडसड ने महिलाओं को घर बैठे काम मिले, ऐसे क्लस्टर विकास का वादा कर निर्वाचन क्षेत्र के शेष गांवों में महिला बचत गट भवन स्थापित करने की बात कही है. महिला की पुलिस भर्ती हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र बनाने, उमेद व मावीम महिलाओं की मांगे पूर्ण करने सरकार के पास लगातार फॉलोअप लेने और जिन बहनों को लाडली बहन योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें वह लाभ दिलाने की बात कही.
उल्लेखनीय है कि, प्रताप अडसड सतत दूसरा चुनाव लड रहे हैं. निर्वाचन क्षेत्र की तीनों तहसीलों में भाजपा, शिवसेना, राकांपा और घटक दलों के कार्यकर्ता अडसड को विजयी करने, कमल खिलाने तत्पर है. प्रचार चरम पर पहुंच रहा है. जिसमें अडसड ने आरंभ से ही आघाडी ले रखी है.

Related Articles

Back to top button