पुणे/दि.1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुणे से लोकसभा चुनाव लडने की चर्चा अचानक आरंभ हो गई. गिरीश बापट के निधन के कारण पुणे सीट रिक्त है. फिर भी उपचुनाव न कराते हुए 2024 के आम चुनाव की चर्चा यहां तेज हो गई है. पूर्व सांसद अंकुश काकडे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पुणे से इलेक्शन लडने का अनुरोध किया है. काकडे ने कहा कि उन्हें भरोसा है पीएम उनका आग्रह मान्य करेंगे. दो रोज पहले चर्चा थी कि पुणे से संघ प्रचारक रहे सुनील देवधर को मैदान में उतारा जाएगा. यहां अनेक नामों पर भाजपा उम्मीदवार के रुप में चर्चा चल रही है. जबकि काकडे ने दावा किया कि मोदी के पुणे से मैदान में उतरने पर भाजपा प्रदेश की 100 प्रतिशत सीटें जीतेगी. ऐसा चमत्कार पहले गुजरात और यूपी में हो चुका है.