शीतसत्र के बाद लाडली बहनों के खाते में जमा होंगे पैसे
सीएम फडणवीस ने विधानसभा व डेप्यूटी सीएम एकनाथ शिंदे ने विधान परिषद में दी जानकारी

* एक भी पात्र महिला का लाभ बंद नहीं होने देने की बात कही
नागपुर/दि.19 – राज्य में महायुति की नई सरकार का गठन होने के साथ राज्य की महिलाओं में इस बात को लेकर जबर्दस्त उत्सुकता देखी जा रही थी कि, अब उन्हें लाडली बहन योजना का लाभ अब तक मिल पाता है तथा लाडली बहन योजना के तहत प्रतिमाह कितने रुपयों का लाभ मिलता है. इसी बीच इस तरह की खबरे भी सामने आ रही थी कि, सरकार द्वारा द्वारा इस योजना के मानकों में कुछ हद तक बदलाव किया जा सकता है. ऐसी तमाम बातों के मद्देनजर नागपुर में चल रहे विधान मंडल के शीतसत्र दौरान विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट किया कि, लाडली बहनों की वजह से ही राज्य में महायुति को इतनी शानदार सफलता मिली है. ऐसे में शीतसत्र के तुरंत बाद सभी लाडली बहनों के बैंक खातों में दिसंबर माह की किश्त जमा करा दी जाएगी और एक भी लाडली बहन इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगी.
विधानसभा में सीएम फडणवीस ने कहा कि, चुनाव से पहले उन्होंने जितने आश्वासन दिये थे. उन सभी आश्वासनों को पूरा किया जाएगा. साथ ही महायुति की पिछली सरकार ने जिन योजनाओं को शुरु किया था. उसमें से एक भी योजना को बंद नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही सीएम फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि, लाडली बहन योजना के लिए कोई नये मानक नहीं लगाये गये है, बल्कि जिन लोगों ने गलत पद्धति से इस योजना का लाभ लेने हेतु 4-5 बैंक अकाउंट बनाये है. ऐसे मामलों की जांच करते हुए ऐसे बैंक खातों में लाभ देना बंद किया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर विधान परिषद में लाडली बहन योजना को लेकर अपनी बात रखते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, लाडली बहन योजनांतर्गत राज्य की 2.34 करोड लाडली बहनों को पिछली सरकार ने 5 किश्तें प्रदान की है और आगे भी यह योजना चलती रहेगी. जिसके लिए जारी सत्र के दौरान पूरक मांग के जरिए 1400 करोड रुपयों का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही डेप्यूटी सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि, एक भी पात्र लाभार्थी महिला को लाडली बहन योजना के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. इसके अलावाडेप्यूटी सीएम शिंदे ने महायुति सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि, सभी योजनाएं पहले की तरह ही चलती रहेगी और किसी भी योजना में कोई कटौती नहीं की जाएगी. साथ ही साथ डेप्यूटी सीएम शिंदे ने महायुति की सरकार के कार्यकाल में आगामी 5 वर्ष के दौरान महाराष्ट्र का तेज गति के साथ विकास होने का विश्वास जताते हुए कहा कि, राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के विकास का प्रारुप पूरी तरह से तैयार कर रखा है. जिस पर चरणबद्ध ढंग से अमल किया जाएगा.