अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

2 लाख से अधिक युवाओं ने लिया स्वास्थ योजना का लाभ

युवकों ने कराई कराई सिटीस्कैन, ईसीजी व एक्स-रे

राज्य सरकार व्दारा स्वास्थ युवाओं का, वैभव महाराष्ट्र का चलाया जा रहा अभियान

अमरावती/दि.01– सार्वजनिक स्वास्थ विभाग व्दारा 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले युवकों के लिए निरोगी स्वास्थ युवकों का, वैभव महाराष्ट्र का अभियान 17 सितंबर से शुरू किया गया है. इस अभियान अंतर्गत युवकों को निःशुल्क सिटी स्कैन, ईसीजी व एक्स-रे किया जा रहा है. आवश्यकता अनुसार ऑपरेशन भी किया जा रहा है. जिले में अभी तक 2 लाख 33 हजार 100 मरिजों की जांच कर अभियान अंतर्गत पंजीयन किया गया है.

इस अभियान के लिए विशेष ऐप का निर्माण किया गया है. इस ऐप के माध्यम से सभी सरकारी अस्पतालों में कर्मचारी, अधिकारी व्दारा मरिजों का पंजीयन, उसे दी जाने वाली दवाईयों से उपचार की जानकारी दी जा रही है. होने वाले ऑपरेशन की जानकारी संरक्षित रखी जा रही है. सिटी स्कैन, ईसीजी, एक्स-रे करने के बाद अगर ऑपरेशन की आवश्यकता जरुरत पडी तो मरिजों सहित उनके रिश्तेदारों को इस विषय पर जानकारी दे कर ऑपरेशन की जा रही है. इसमें विशेषतः हृदय, मूत्रपिंड से संबंधित बिमारी, कैन्सर, दिमाग से संबंधित बिमारी, आंखों की बिमारी, सभी प्रकार की बिमारी पर इलाज, ऑपरेशन किया जाता है. महात्मा फुले जन आरोग्य व प्रधानमंत्री जन स्वास्थ योजना अंतर्गत जांच, इलाज, ऑपरेशन मुफ्त किया जाता है.

सभी अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध
सुपर स्पेशालिटी हॉस्पीटल, जिला सामान्य अस्पताल, जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल, ग्रामीण अस्पताल, शहरी स्वास्थ वर्धिनी केंद्र आपला दवाखाना, शहर के स्वास्थ केंद्र, उप केंद्र में युवकों की मुफ्त जांच करने की सुविधा है. जिस अस्पताल में सिटी स्कैन, ईसीजी नही होता वहां से मरिजों को बडे सरकारी अस्पतालों में रेफर किया जाता है.

प्रभावी तरीके से युवकों को लाभ
सरकार के इस अभियान का प्रभावी तरीके से युवकों को लाभ दिया जा रहा है. सभी सरकारी अस्पताल सिटी स्कैन, ईसीजी, एक्स-रे किया जाता है. आज तक जिले में 2 लाख 33 हजार के उपर मरिजों ने इस अभियान का लाभ लिया है.
डॉ. सुरेश आसोले, जिला स्वास्थ अधिकारी

Related Articles

Back to top button