अन्यअमरावती

महास्वास्थ्य शिविर में 866 से अधिक नागरिक लाभान्वित

तुषार भारतीय मित्र परिवार का आयोजन

अमरावती/दि.20– बडनेरा जुनी बस्ती में तुषार भारतीय मित्र परिवार की ओर से महास्वास्थ्य रोगनिदान जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन भाजपा नेता तुषार भारतीय व मित्र परिवार की ओर से तथा शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल अ‍ॅन्ड रिसर्च सेंटर के माध्यम से रविवार 19 नवंबर को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक अमरावती मनपा उच्च प्राथमिक शाला, जुनी बस्ती बडनेरा में किया गया. शिविर का उद्घाटन विधायक प्रवीण पोटे ने किया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, तुषार भारतीय, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, भाजयुमो प्रदेश महासचिव बादल कुलकर्णी, पूर्व नगरसेविका छाया अंबाडकर, प्रा. विजय नागपुरे, गंगा अंभोरे, डॉ.वीरेंद्र ढोबले, किशोर जाधव प्रमुखता से उपस्थित थे.
इस शिविर के माध्यम से रक्तदाब, वजन, शुुगर, एचबी, सीबीसी, डब्ल्यूबीसी, थायरॉइड, ईसीजी, ह्दयरोग, स्त्रीरोग, बालरोग, त्वचारोग, नाक, कान, गला आदि की जांच की गई तथा दातों और आंखों की जांच कर नि:शुल्क सलाह व मार्गदर्शन किया गया. गंभीर बीमारी पर जांच दौरान आवश्यकता नुसार मरीज की शल्यक्रिया भी की जाएगी. इस शिविर में 866 से अधिक नागरिक लाभान्वित हुए. महास्वास्थ्य शिविर दौरान विविध मान्यवरों ने सदिच्छा भेंट दी. उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन मंदार नानोटी ने किया. प्रस्तावना योगेश निमकर ने रखी. आभार अंकेश गुजर ने माना. शिविर को सफल बनाने के लिए संजय कटारिया, नरेश धामाणी, उमेश निलगिरे, सूरज जोशी, प्रदीप सोलंकी, प्रदीप पवित्रकार, विनायक ढोले, शैलेश शिरभाते, राजेंद्र दाभाडे, गजू तर्‍हेकर, प्रतीक इंगले, सौरभ पिंपलकर, अतुल नाचनकार, दिनकर वैद्य, सतनामकौर हुडा ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button