अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा से गुरुनानक दरबार तक निकली प्रभात फेरी

उत्साह से मनाया जा रहा गुरु गोविंदसिंघ का प्रकाश पर्व

* आज शाम सजेगा बच्चों का कवि दरबार
अमरावती/दि.15– धन धन गुरु गोविंदसिंघ का प्रकाश पर्व बडे ही उत्साह से मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा की ओर से शहर के विविध मार्ग से प्रभात फेरी निकाली जा रही है. रविवार को बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा से बडनेरा के गुरुनानक दरबार तक बस द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. ‘सुतां है वो जाग बन्देया तेरा नाम जपन दा वेला, सोया-सोया क्या करे, जपेओ मुरार, इक दिन सोवन, होयेगा लाम्बे गोड पसार…’ के शबद गाते हुए संगत निहाल हुई. स्थानीय बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा से मकर सक्रांति के पावन पर्व निमित्त गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा की ओर से रविवार को सुबह 5.30 बजे बडनेरा गुरुनानक दरबार तक बस से प्रभात फेरी निकली.

इस समय बडनेरा मार्ग से गुजरते हुए होटल मोहिनी में विश्राम लिया गया. यहां सभी संगत को नाश्ते पानी की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा संगरांध निमित्त 12 माह दा पाठ हुआ. कीर्तन दिवान सजाया गया. कीर्तन दिवान की समाप्ति तथा अरदास कर गुरु नाश्ते के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई. इस समय गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष तजिंदरसिंघ उबोवेजा, शरणपाल सिंघ अरोरा, प्रल्हाद सिंघ साहनी, नरेंद्रपाल सिंघ अरोरा, गुरविंदर सिंघ मोंगा, मनजीत सिंघ होरा, हरबख्शसिंघ उबोवेजा, हरप्रीत सिंघ सलूजा, कुलदीप सिंघ लोटे, परमिंदर सिंघ अरोरा, दीपक सिंघ सलूजा, परमजीत सिंघ सलूजा, यशपाल सिंघ सलूजा, अनीता कौर उबोवेजा, मिनी अरोरा, किटी साहनी, कमल साहनी, निक्की अरोरा, रिंकल साहनी, कमल मोंगा, विन्नी अरोरा, पिंकी बग्गा, रैनी होरा, रणजीता सिंघ अरोरा, कुलबीर सिंघ अरोरा, हरभजन सिंघ सलूजा, गुरुदयाल सिंघ हुडा, हरप्रीतसिंघ अरोरा, गुरमीतसिंघ हुडा, किरपाल सिंघ बाबरी, संगतसिंघ, मलकूसिंघ, गुरुदयाल सिंघ बावरी, शैलेंद्रसिंघ, रघुवीर सिंघ बावरी, शक्तिसिंघ बावरी, किरतनसिंघ बाबरी, सुरजीतकौर अरोरा, सतनाम कौर हुडा, कमलेश कौर हुडा, सतनामकौर सलूजा, पम्मी कौर हुडा, अर्पित कौर हुडा, रिजक कौर अरोरा, गुरनैल सिंघ अरोरा, अंशदीप सिंघ, युवराज सिंघ, तेजिंदर कौर, वीरा कौर, बानी कौर, राजवीर कौर बाबरी, रणवीर सिंघ बावरी, तनिश मंगवानी, रामू गिंधानी, परसराम, संजना कौर, संजम कौर हुडा, कमलप्रीत कौर हुडा, रिया मंगवानी, सिंपी कौर अरोरा, स्वर्णकौर अरोरा, परवीन कौर अरोरा, मीनू कौर सलूजा, रमनसिंघ रियाड, कुलवंत कौर मदान, राजूसिंघ मदान, हरलीन कौर हुडा, किरणकौर अरोरा, वाधवा कौर, ठाकुर आंटी, यश ठाकुर समेत बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी.

आज शाम बच्चों का कवि दरबार
सोमवार, 15 जनवरी को शाम 7 से रात 10 बजे तक बच्चों का कवि दरबार सजेगा. इस कवि दरबार में सहभागी होने इच्छुक बच्चों का रविवार तक पंजीयन किया गया. इसके अलावा सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक कीर्तन भाई भूपेंद्र सिंह हजूरी जत्था का कीर्तन होगा. इस दिन अखंड पाठ साहिब आरंभ होगा. सुबह के कार्यक्रम की समाप्ति गुरु नाश्ते के साथ की जाएगी.

Related Articles

Back to top button