* आचार संहिता कक्ष नोडल अधिकारी सूरज वाघमारे ने दी जानकारी
अमरावती/दि.16– जिले में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद अब तक सभी सी-विजिल अॅप पर पायी गई. आचार संहिता उल्लंघन की 307 शिकायतें प्राप्त हुई है. इनमें से 9 शिकायतें तथ्यहीन निकली. जबकि अन्य 298 शिकायतों का जिला चुनाव विभाग द्बारा निराकरण किया गया. सार्वधिक 104 शिकायतें अमरावती विधानसभा क्षेत्र से की गई थी. प्रशासन के स्थिर दल और उडनदस्ते भी सक्रिय है. इन दस्तों ने अचलपुर, मोर्शी, धामणगांव रेलवे और तिवसा मेंंं अवैध शराब के वाहन पर कार्रवाई की. अतिरिक्त जिलाधीश और आचार संहिता कक्ष के नोडल अधिकारी सूरज वाघमारे ने दी जानकारी.
* दर्यापुर में एक भी शिकायत दर्ज नहीं
जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दाखिल विधानसभा निहाय शिकायतों में दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्रों से एक भी शिकायत नहीं प्राप्त हुई. वहीं मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में अब तक केवल एक ही शिकायत मिली है.
विधानसभा निहाय दाखिल शिकायतें
विधानसभा शिकायतें
धामणगांव रेलवे 39
बडनेरा 70
अमरावती 104
तिवसा 016
दर्यापुर 00
मेलघाट 01
अचलपुर 60
मोर्शी 08
कुल 298