रवि राणा को मातृ पितृ शक्ति आशीर्वाद देने आ रही आगे
संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में पाना की चर्चा

अमरावती/दि.14- महायुति के उम्मीदवार रवि राणा को भारी वोटों से विजयी बनाने का निर्धार संपूर्ण बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र ने किया है. ऐसे दावे के बीच यह भी कहा जा रहा है कि मातृ-पितृ शक्ति उन्हें आशीर्वाद देने खुद होकर आगे आ रही है. लगातार 5 वर्षो तक केवल जनता के साथ हर समय रवि राणा रहे है. संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में रवि राणा के प्रति अपनत्व का भाव दिखाई दे रहा है.
मंगलवार को अंबा विहार, महालक्ष्मी नगर, महादेव नगर, अंबा कालोनी, आदिवासी होस्टल, पार्वती नगर, छाया कॉलोनी, भामटे महाराज आश्रम, वल्लभनगर में आपला मुलगा आपल्या दारी पदयात्रा में रवि राणा का जगह -जगह जोरदार स्वागत किया गया. इस क्षेत्र में बारिश के कारण सडकों पर चलना दूभर हो गया था. विधायक रवि राणा ने संपूर्ण परिसर में डांबर सडकों का जाल बिछाया. करोडो रूपए की विकास निधि का उपयोग कर कई विकास कार्य किए गये. इसीलिए क्षेत्र के ंलोगों ने रवि राणा को भारी वोटों से विजयी बनाने का प्रण व्यक्त किया हैं.
रवि राणा को अपने परिवार के सदस्य के रूप में इस परिसर के कई लोग देखते हैं. जन सामान्य के साथ पिछले अनेक वर्षो से विधायक रहने के कारण उनकी पदयात्रा को संपूर्ण बडनेरा में जोरदार प्रतिसाद मिल रहा है.