अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

जिनिंग मशीन के पार्ट चोरी करने वाली मां बेटी गिरफ्तार

सीसीटीवी फूटेज के आधार पर राजापेठ पुलिस की कार्रवाई

 आटो चालक फरार

अमरावती/ दि.12 – शहर के एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित जतारिया ऑईल इंडस्ट्रीज में सोमवार की दोपहर अज्ञात चोरों ने जिनिंग मशीनरी और ऑईल मिल मशनरी के पार्ट पर हाथ साफ कर दिये थे. जिसके बाद राजापेठ पुलिस ने ऑईल इंडस्ट्रीज में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फूटेज जांचे. जिसमें कुछ महिलाएं ऑटो से सामग्री लेकर जाते हुए नजर आये. पुलिस ने इस मामले में विलास नगर क्षेत्र के मां और बेटी को हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी क अनुसार मसानगंज के रामबाग नगर में रहने वाले राजकुमार साहू की ऑईल मिल एमआईडीसी क्षेत्र में है. यहां पर दोपहर के समय एक पुरुष व तीन अज्ञात महिलाओं ने कारखाने के खुलेजगह पर रखे जिनिंग मशीनरी व ऑईल मशीनरी के पार्ट कुल 1 लाख 43 हजार 250 रुपयों का माल चुराकर ले गये. इसकी शिकायत राजकुमार साहू ने राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. मामले की जांच राजापेठ पुलिस ने करना प्रारंभ किया. इस समय पुलिस ने ऑईल इंडस्ट्रीज में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे जांचे गए. इस समय सीसीटीवी कैमरे में महिलाएं मशनरी पार्ट चुराकर ले जाते हुए पायी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज जब्त करने के बाद विलास नगर से आरोपी मां बेटी को हिरासत में लिया. उनके पास से 79 हजार 590 रुपयों का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई पीआई मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में एनपीसी देवकर, अतुल साबे, दानीश शेख, राहुल ढेंगेकर, अमोल खंडेझोड ने की.

Related Articles

Back to top button