अन्यअमरावती

सांसद राणा व सीपी रेड्डी ने की गणपति व महाकाल की आरती

अमरावती/दी.30 – राजापेठ तखतमल कॉलेज के बाजू में शहीद भगतसिंग मंडल को सांसद नवनीत राणा व पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने भेंट देकर गणपति बाप्पा व महाकाल की आरती की. इस अवसर पर मंडल के डॉ. बुरखंडे, अनुप अग्रवाल, राजापेठ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, नितिन बोरेकर, विनोद गुहे, मिलिंद कहाले, राहुल निकोरे, शुभम चव्हाण, शेरु चव्हाण, मनोज अग्रवाल, नीतांशू विटोरिया, कुशल बोबडे, प्रथमेश अग्रवाल व मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button