अन्य
सांसद वानखडे का गुरुकुल नर्सिंग कॉलेज में सत्कार

दर्यापुर/दि.8-तहसील के शिवर रोड पर स्थित गुरुकुल बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय में अमरावती जिले के सांसद बलवंत वानखडे का सत्कार किया गया. सांसद वानखडे ने महाविद्यालय के स्नेहसंमेलन अवसर पर भेंट दी. इस अवसर पर छात्रों ने उनसे संवाद कर आनंद व्यक्त किया. सत्कार अवसर पर डॉ. अरुणा भट्टड, आशिष मेघे, पूनम पनपालिया, घनश्याम चोंडके, विष्णू भारंबे, दिलीप पखान, नितेश वानखडे, सुधाकर पानझाडे, अतुल मेघे, डॉ. उत्कर्ष भट्टड, डॉ. पठाण, बाला सर, अक्षय सपकाल, प्रतीक पखान, महाविद्यालय के विश्वस्त मंडल सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षक प्रमुखता से उपस्थित थे.