अमरावती-/दि.1 राज्य सभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे ने हाल ही में विभागीय संदभर्र् सेवा रुग्णालय (सुपर स्पेशालिटी हॉस्पीटल) में भेंट देकर वहां की जानकारी ली. साथ ही विविध समस्याओं की जानकारी लेकर कार्डियाक कैथलैब यूनिट व न्यूरो यूनिट जल्द से जल्द शुरु करने संबंधी प्रयास करने की सूचना संबधितों को एक में शुरु रहे तीनों यूनिट में होने वाली शस्त्रक्रिया की समीक्षा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने की. इस अवसर पर अस्पताल केदी.
डॉ. अनिल बोंडे के हाथों अस्पताल में टूडी इको का उद्घाटन किया गया. पश्चात उन्होंने अस्पताल में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्या सुनकर इस बाबत जल्द से जल्द उसे हल करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर उन्हें राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज लिखित ग्रामगीता देकर उनका सम्मान किया गया. अस्पताल में अभी तक हुए 16 किडनी प्रत्यारोपण तथा डायलसीस मरीजों के लिए चलाए गए 7 दिवसीय विशेष शिविर की उन्हें जानकारी दी गई. साथ ही चरण वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे, विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. निलेश पांचबुद्धे, डॉ. अभिजीत दिवेकर, डॉ. श्याम गावंडे आदि उपस्थित थे.