मुंबई-पुणे-हैदराबाद हायस्पीड रेल्वे शीघ्र दौड़ेगी
अंतिम लेखाजोखा रेल्वे मंत्रालय में प्रस्तुत
* देशभर में 8 स्थानों पर बुलेट ट्रेन शुरु करने का निर्णय
पुणे/दि.29– केंद्र सरकार का महत्वाकांक्षी प्रकल्प मुंबई-पुणे-हैदराबाद हायस्पीड रेल्वे मार्ग का अंतिम लेखाजोखा (डीपीआर) भारतीय हायस्पीड रेल्वे कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा (एनएचएसआरसीएल) आखिर रेल्वे मंत्रालय को प्रस्तुत किया है. रेल्वे मंत्रालय की ओर से वह रेल्वे बोर्ड को प्रस्तुत किया जाएगा. जिसकी मंजूरी मिलने के पश्चात प्रकल्प का काम लिया जाएगा. जिसके चलते इस प्रकल्प का काम शीघ्र ही शुरु होगा.
एनएचएसआरसीएल ने देशभर में आठ स्थानों पर बुलेट ट्रेन शुरु करने का निर्णय लिया है. जिसमें मुंबई-नागपुर व मुंबई-पुणे-हैदराबाद ऐसे दो प्रकल्प है. इसमें से यह एक प्रकल्प है. यह ट्रेन प्रतिघंटे 250 से 320 की गति से दौड़ेगी. मुंबई से हैदराबाद करीबन 711 किलोमीटर का अंतर है. यह दूरी भी यह ट्रेन साढ़े तीन घंटे में काटेगी. इस ट्रेन के मार्ग पर पुणे, सोलापुर, पंढरपुर ऐसे कुछ ही स्टॉपेज रहेंगे. इस रेल्वे के लिए स्वतंत्र मार्ग डाला जाएगा. इस रेल्वे का मार्ग पीएमआरडीए की हद मेें लोणावला, देहू, सासवड से जाता है. मात्र, पीएमआरडीए के विकास के लेखाजोखा में यह मार्ग प्रस्तावित नहीं किया गया था. एनएचएसआरसीएल ने पीएमआरडीए को पत्र दिया था. जिसकी दखल लेकर पीएमआरडीए ने प्रस्तावित विकास लेखाजोखा में यह मार्ग दर्शाया है.
* ऐसा है प्रकल्प
-प्रकल्प का करीबन 14 हजार करोड़ रुपए खर्च
– 220 से 350 किलोमीटर गति से दौड़ेगी
– यात्री क्षमता 750 होगी
-भूकंप होने पर अपनेआप ब्रेकिंग सिस्टम, तुरंत भूकंप की खोज व अलार्म सिस्टीम (यूपीएडीएएस)
– कुछ मार्ग इलेव्हेटेड तो कुछ मार्ग भुयारी होंगे