अन्यअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हडतालियों से मनपा आयुक्त ने कहा काम करो वरना कटेगीं पगार

कर्मचारी अपनी मांग व भूमिका पर अडीग

चौथे दिन भी जारी रही मागों को लेकर हडताल
अमरावती/दि.17- पिछले 4 दिनों से यानी 14 मई से सातवें वेतन आयोग व महंगाई भत्ते की किश्त देने की मांग को लेकर मनपा के कर्मचारी संगठन काम बंद कर हडताल पर चले गए है. हडताल को वापस लेने के लिए मनपा आयुक्त ने सीधे तौर पर ‘नो वर्क नो पे’ का फरमान निकालने के बावजूद भी हडताल पर गए कर्मचारी संगठन के सदस्य अपनी मांगो को लेकर अडीग दिखाई दे रहे है. उन पर मनपा आयुक्त का कोई प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके चलते मांगो की पूर्तताः होने तक कर्मचारी अपनी भूमिका पर अडे रहे और आज शुक्रवार को चौथे दिन भी हडताल जारी रही.
मनपा कर्मचारी/कामगार संघ की ओर से गुरुवार को मनपा आयुक्त के साथ हुई बैठक में अपनी भूमिका एक बार और याद दिलाई. दुसरी ओर आर्थिक परिस्थिती के साथ-साथ मनपा के कर्मचारियों को तीन टप्पों में दी जाने वाली मांग को पूरी कैसे करें यह भी सवाल मनपा के सामने खडा हो रहा है. आज शुक्रवार को मनपा आयुक्त को अपनी मांगो याद दिलाने के लिए संगठन की ओर से फिर एक बार निवेदन सौंपा गया. वही मनपा में शुरू हडताल को देखते हुए मनपा के कई जरूरी कामकाज ठप्प हो गए है. नागरिकों को अपने कामों के लिए इधर उधर भटकना पड रहा है. जिसे देखते हुए मनपा आयुक्त ने हडताल पर जाने वाले कर्मचारियों के लिए ‘नो वर्क नो पे’ का फरमान भी निकाला. फिर भी मनपा कर्मचारी अपनी मांगों पर डट कर हडताल शुरू रखे हुए है. उनका कहना है कि जब तक लिखित तौर पर मांग पूरी नहीं होती तब तक हम अपनी भूमिका नहीं छोड सकते. यह हडताल मांगे पूरी होने तक जारी रहने की जानकारी दैनिक अमरावती मंडल से संगठन के महासचिव प्रल्हाद कोतवाल ने दी.

हडताल/छुट्टी का ले रहे मजा
देखने में आया है कि संगठन की ओर से 14 मई से शुरू हडताल के कारण मनपा का कामकाज पूरी तरह ठप्प पडा हुआ है. वहीं कुछ कर्मचारी औपचारिक रुप से फोटो-वीडियों में दिखने तक हडताल में शामिल रहते है. फिर दिन भर छुट्टियों का आनंद लेकर वापस शाम को हडताल का समय खत्म होने तक वापस शामिल हो जाते है. वही मनपा आयुक्त की ओर से निकाले गए ‘नो वर्क नो पे’ के आदेश के कारण कई कर्मचारी थोडी देर के लिए हडताल में शामिल होकर वापस अपनी कुर्सी में बैठे नजर आ रहे है.

हमें सातवां वेतन आयोग का थकबाकी के लिए हडताल करना पड रहा है. वही दूसरी ओर केवल 18 लोगों को उनके 55.46 लाख में से 49.29 लाख रुपये एकमुस्त दिए गए है. उनको दिए गए पैसों का हमारा विरोध नहीं है. मगर उनको पैसे देते समय हमें भी तीन टप्पों में बकाया रकम दे. ऐसी मांग संगठन की ओर से की जा रही है.

इनको मिली थकबाकी
रमेश कडू, नीरज ठाकरे, उमेश फतवानी, बिट्टू डेंडूले, गजानन गुर्जर, अमोल साकुरे, लीना अकोलकर, आशा बोबडे, अजय जे. चव्हाण, आशिष सातोकार, स्वप्निल जसवंते, प्रवीण इंगोले, कांचन राऊत, अर्चना इंगले, प्रियांका रघुवंशी, कुणाल बांबल, सिध्दांत पडोले व शेख हारूण इन कर्मचारियों को 49.29 लाख रुपये अदा किए जाने की जानकारी संगठन की ओर से दी गई है.

Related Articles

Back to top button