नगर रचना का अधिकारी रिश्वत लेते धरा गया
खेत को अकृषक करने मांगी थी 20 हजार की रिश्वत
अमरावती /दि.12- वाणिज्यिक उपयोग हेतु खेत की जमीन को अकृषक करने हेतु किए गए ऑनलाइन आवेदन को आगे भेजने के लिए रिश्वत मांगने वाले नगर रचना विभाग सहायक संचालक कार्यालय के रचना सहायक परमेश्वर पांडुरंग गाडगिल (31) को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के दल ने रिश्वत की रकम स्वीकार करते हुए रंगे हाथ धर दबोचा.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सिविल इंजिनियर के क्लायंट के खेत को अकृषक करने हेतु ऑनलाइन आवेदन को आगे भेजने के लिए नगर रचना अधिकारी परमेश्वर गाडगिल ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. पश्चात मामला साढे 7 हजार रुपए में सेटल हुआ. इसी बीच शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी एसीबी को दे दी और एसीबी के दल ने मामले की पडताल करते हुए जाल बिछाकर नगर रचना अधिकारी गाडगिल को रिश्वत स्वीकार करते समय रंगे हाथ धर दबोचा.
यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक मारोती जगताप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देविदास घेवारे, उपाधीक्षक शिवलाल भगत मिलिंद बाहेकर के मार्गदर्शन तथा पीआई सतीश उमरे के नेतृत्व में पुलिस कर्मी प्रमोद रायपुरे, विनोद घुले, राहुल वंजारी, आशीष जांभोले व शैलेश कडू द्बारा की गई.