* बिजली बिल की होगी बचत
अमरावती/दि.25– महापालिका के मुख्य प्रशासकीय कार्यालय सहित सात इमारत में कार्यालय सहित 50 शालाओं को सौर उर्जा की कक्षा में लाया जा रहा है. इसमें 6 कार्यालय में सौर उर्जा निर्माण के पैनल बिठाए गये. ऐसी जानकारी मनपा के प्रकाश विभाग के प्रमुख शामकांत टोपरे ने दी.
महाराष्ट्र एनर्जी डेव्हलपमेंट एजंसी (मेडा) के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कर दी गई है. पांच वर्ष देखभाल दुरूस्ती के करार सहित सौर उर्जा प्रकल्प की उभारनी की जा रही है. मेड के अमरावती विभागीय कार्यालय द्बारा 32. 5 किलोवॉट क्षमता के ऑन ग्रीड के एकत्रित प्रकल्प के सर्वेक्षण, डिजाइन, फॅब्रिकेशन आपूर्ति, स्थापना, जांच, रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टमसहित कार्यान्वित की गई है. मनपा के मुख्य प्रशासकीय कार्यालय सहित 6 इमारत व 50 शाला पर 5 वर्ष के लिए सर्वसमावेशक देखभाल दुरूस्ती के करारा सहित इस प्रकल्प की उभारनी की जा रही है. इसमें खापर्डे संकुल के मनपा आयुक्त के कार्यालय पर 8 किलोमीटर का प्रकल्प कार्यान्वित हुआ है. महाराष्ट्र उर्जा विकास अभिकरण द्बारा 100 प्रतिशत अनुदान पर रूफ टॉप सोलर पावर सिस्टीम बिठाए गये है. जिसके कारण उर्जा की बचत होगी. बिजली बिल में कटौती होगी.