अमरावती/दि.15– मनपा कार्यालय परिसर में तंबाकू, गुटखा व मसाले के अन्य पदार्थ खाकर थूंकनेवाले खुलेआम दिखाई देते हैं. इन थूंकनेवालो ने मनपा के निर्माण विभाग की दीवारे लाल कर दी हैं. विशेष याने सडको पर थूंकनेवालो पर मनपा दंडात्मक कार्रवाई करती हैं. उसी मनपा की दीवारे पान, गुटखा से लाल हुई दिखाई देती हैं. मनपा संबंधितो पर दंडात्मक कार्रवाई क्यों नहीं करती, इस बाबत सवाल खडे किए जा रहे हैं.
* सूचना का पालन नहीं
मनपा ने जगह-जगह ‘यहां न थूंके’, ‘स्वच्छता रखे’, ‘गंदगी न करें’ आदि सूचना लगाई गई हैं. लेकिन इन सूचनाओं पर मनपा कार्यालय में आनेवाले नागरिक नजरअंदाज करते हैं और मनमाने तरीके से कहीं भी थूंकते हैं.
* अब तक कोई कार्रवाई नहीं
मनपा इमारत की दीवारो पर थूंकने के प्रकरण में कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई हैं. लेकिन प्रशासन द्वारा अब दंडात्मक कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा.
– डॉ. अजय जाधव, स्वच्छता अधिकारी, मनपा.