अन्य

65 वर्षीय व्यक्ति की हत्या का पर्दाफाश

अनैतिक संबंधों से संतप्त होकर नाबालिग ने दिया घटना को अंजाम

नागपुर/दि.7– कोराडी थाना क्षेत्र में घटित एक 65 वर्षीय वृद्ध के हत्याकांड का पर्दाफाश कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. विशेष यानि आरोपी नाबालिग है, वह मूल मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले का रहने वाला है. कोराडी परिसर में सेंटरिंग एजेंट के रुप में काम करने वाले इस नाबालिग युवक ने खुद को बचाने क लिए वृद्ध की हत्या की, ऐसा जांच में सामने आया है.
26 फरवरी को कोराडी थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर में रहने वाले 65 वर्षीय पापा मडावी की घर में ही हत्या कर दी गई थी. शाम को पत्नी घर लौटी, तब यह मामला उजागर हुआ. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही घर से कोई भी मूल्यवान सामान चोरी न होने से हत्याकांड का मकसद स्पष्ट नहीं हो पा रहा था. पुलिस ने हर पहलूओं पर ध्यान रख जांच शुरु की और एक सप्ताह बाद आरोपी का सुराग लगाकर उसे मध्यप्रदेश के छिंदवाडा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मृतक के घर के पास स्थित एक निर्माणकार्य स्थल पर काम करता था. कुछ दिन पूर्व सडक दुरुस्ती के लिए मृतक ने उससे संपर्क किया था. घटना वाले दिन वृद्ध ने उसे घर बुलाया था. नाबालिग युवक घर आने के बाद वृद्ध ने उसे बैठने कहा और उसके साथ अनैसर्गिक कृत्य करने का प्रयास किया था. इस अवसर पर भयभीत नाबालिग युवक ने इस बात का प्रतिकार किया और टेबल पर रखे कटर से वृद्ध पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में अतिरिक्त रक्तस्त्राव होने से वृद्ध की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. पश्चात भयभित आरोपी वहां से फरार हो गया था. घटना के बाद कोराडी पुलिस ने विविध सबूत इकठ्ठा कर आरोपी का मोबाइल नंबर खोजा. पश्चात उसका पता चला. आरोपी छिंदवाडा में रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस छिंदवाडा पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नाबालिग रहने से उस पर कानूनी प्रक्रिया शुरु है. न्यायालयीन निर्णय के बाद आगे की कार्रवाई की जाने वाली है, ऐसी जानकारी पुलिस ने दी है.

Back to top button