अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

महाशिवरात्रि निमित्त कोंडेश्वर में संगीतमय शिवपुराण कथा

हभप आकाश महाराज तिखिले की मधुर वाणी में ले रहे भक्तगण कथा का लाभ

अंजनगांव बारी/दि. 4– शुक्रवार 1 से 7 मार्च तक हर दिन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक दर्यापुर तहसील के सावलापुर निवासी हभप आकाश महाराज तिखिले की मधूर वाणी में संगीयमय शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ तीर्थक्षेत्र कोंडेश्वर में हुआ है. रविवार 3 मार्च की शाम 7 बजे बडनेरा के श्रीराम चरित मानस मंडल द्वारा सुंदरकांड होनेवाला है.
महाशिवरात्री के दिन 8 मार्च को भव्य यात्रा महोत्सव होगा. सुबह 5 बजे श्री का अभिषेक संस्थान के अध्यक्ष व विश्वस्तो के हाथों होगा. सुबह 6 से शाम 7 बजे तक श्रद्धालुओं को शिवदर्शन का लाभ लेते आ सकेगा. दोपहर 2 बजे अंजनगांव बारी से श्री की पालकी का आगमन, गुरुदेव सेवा मंडल व संत गजानन महाराज पालकी मंडल अंजनगांव बारी प्रमुख परशुराम व संघ करेगा. शाम 7.30 से रात 8.15 बजे तक अंजनगांव बारी के गुरुदेव सेवा मंडल के प्रमुख किसनराव भगत, माणिकराव इंगोले नारायण न्यायखोरे, शंकरराव पोकले व संघ द्वारा सामुदायिक प्रार्थना की जाएगी. रात 8.15 से 9 बजे तक और 9 से रात 12 बजे तक आकाश महाराज तिखिले का हरिकीर्तन होगा.
9 मार्च को सुबह 7 बजे श्री की पालकी की शोभायात्रा के बाद 9.30 से 12 बजे तक काला का कीर्तन हभप सोपान महाराज गोलबोले के हाथों होगा. उन्हें सुरेश श्रीरामवार, विनायक ढोले, जनार्दन जोशी, अनंत जोशी व साथियों का सहयोग मिलेगा. दोपहर 12.30 से 3 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. महाशिवरात्री निमित्त कोंडेश्वर की शिव पिंड विविध श्रृंगार से सजाई जाएगी. 7 मार्च को ‘भांग श्रृंगार’ और 8 मार्च को ‘सहेली श्रृंगार’ से कोंडेश्वर भगवान को सजाया जाएगा. महाशिवरात्री निमित्त आयोजित धार्मिक कार्यक्रम व शिवमहापुराण कथा का लाभ लेने का आवाहन संस्था की तरफ से शिवभक्तो को किया गया है.

Related Articles

Back to top button