अमरावती के विकास को फिर गतिमान करने मेरी दावेदारी
मविआ से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख का कथन
* सक्षम, संपन्न व प्रगत महाराष्ट्र के लिए मविआ की जीत को बताया जरुरी
अमरावती/दि.19– विगत 5 वर्षों के दौरान अमरावती शहर का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है. जिसे दोबारा गतिमान करने के लिए मैंने अपनी दावेदारी पेश की है. साथ ही महाराष्ट्र को दोबारा सक्षम, संपन्न व प्रगत बनाने के लिए महाविकास आघाडी की जीत बेहद जरुरी है. इस आशय का प्रतिपादन महाविकास आघाडी की ओर से अमरावती निर्वाचन क्षेत्र हेतु कांग्रेस के प्रत्याशी रहने वाले डॉ. सुनील देशमुख द्वारा किया गया.
अमरावती क्षेत्र के मतदाताओं के समक्ष अपनी भूमिका रखते हुए डॉ. सुनील देशमुख का कहना रहा कि, अमरावती शहर की अपनी एक अलग ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक केंद्र के तौर पर पहचान है. करीब 25 वर्ष पहले इस शहर के विकास का विजन लेकर मैने जनप्रतिनिधि के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी और उस समय किये गये विकास कामों के साक्षीदार तमाम अमरावती शहरवासी है. परंतु विगत 10-15 वर्षों के दौरान अमरावती शहर का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. जिसे दोबारा गतिमान करने के लिए मैं एक बार फिर विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्याशी के तौर पर अमरावती की जनता के समक्ष हूं.
अमरावती विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के नाम जारी किये गये निवेदन में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख ने कहा कि, उनके कार्यकाल के दौरान ही शहर की सडकों की चौडाईकरण तथा चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ ही उडानपुलों का निर्माण हुआ तथा शहर में स्थित तालाबों व बागबगिचों को दुरुस्त किया गया. जिसके चलते शहर की सुंदरता में चार चांद लग गये. इसके अलावा अप्पर वर्धा बांध से होने वाली जलापूर्ति को चूस्तदुरुस्त करने के साथ ही नांदगांव पेठ एमआईडीसी के विकास, बेलोरा विमानतल के विस्तार तथा अन्य सुख-सुविधाओं की उपलब्धता के चलते शहर का चेहरा मोहरा ही बदल गया है. पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख के मुताबिक उन्होंने अमरावती शहर की बढती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए विधायक रहते समय सरकार के समक्ष वृद्धिंगत जलापूर्ति योजना का प्रस्ताव रखा था और विधान मंडल में विविध संसदीय आयुधो का प्रयोग करते हुए इस मसले पर पूरा फालोअप लिया. जिसके चलते जलापूर्ति योजना का दूसरा चरण कार्यान्वित होने के साथ ही अमरावती शहर हेतु अमृत-2 योजना भी कार्यान्वित हुई. इसके अलावा उनके द्वारा किये गये प्रयासों के चलते ही अमरावती शहर बडी तेजी के साथ ही रेडिमेट गारमेंट व टेक्स्टाइल हब के तौर पर विकसित हुआ.
इस जानकारी के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख का यह भी कहना रहा कि, शहर के लगातार होते विस्तार और लगातार बढती जरुरतों को ध्यान में रखते हुए नये प्रकल्पों को लाने और पुराने प्रकल्पों का काम तेज गति से पूरा करने हेतु वे हर संभव प्रयास करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख ने यह भी कहा कि, करीब दो दशक पहले अमरावती शहर में हर ओर बेहद सकरी सडके हुआ करती थी और जगह-जगह पर ट्रैफिक जाम भी हुआ करता था. जिसके चलते हर ओर भीडभाड वाला माहौल रहा करता था. ऐसे में उन्होंने शहर को अतिक्रमण के मकडजाल से मुक्त कराते हुए शहर की सडकों के चौडाइकरण का काम शुरु करवाया और पूरे शहर में सडकों का कांक्रिटीकरण भी करवाया. जिसके चलते आज शहर में हर ओर आवाजाही पूरी तरह से सुचारु व आनंददायी है. इसके अलावा जिला सामान्य अस्पताल व जिला स्त्री अस्पताल के विस्तारीकरण के साथ ही उनके ही कार्यकाल में सुपर स्पेशालिटी अस्पताल का निर्माण हुआ. जिसके चलते आज अमरावती शहर सहित जिले में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध है.
इसके साथ ही विदर्भ का सिंचाई अनुशेष दूर करने हेतु अपनेन स्तर पर विशेष प्रयास करते हुए उन्होंने बेलोरा विमानतल का निर्माण तेज गति से पूरा करवाने हेतु अदालती लडाई भी लडी. जिसके चलते बेलोरा विमानतल के विकास व विस्तार को गति मिली परंतु विगत 10-15 वर्षों के दौरान शहर की राजनीतिक स्थिति के बदल जाने के चलते शहर का विकास पूरी तरह से रुक गया है. आज शहर में हर ओर कचरे व गंदगी का आलम है तथा संकामक बीमारियां पांव फैला रही है. इसी तरह शहर के कानून व व्यवस्था की स्थिति खतरे में है और दिनदहाडे हत्या जैसी वारदातें घटित हो रही है. इन तमाम समस्याओं से अमरावती शहर को मुक्त करते हुए शहर को एक बार फिर साफ-सुथरा, सुंदर, विकसित व औद्योगिक बनाने हेतु अमरावती विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने कांग्रेस के ‘हाथ’ का साथ देना चाहिए.