अन्यअमरावती

श्री बालाजी नवदुर्गा उत्सव मे मेरी सहेली रासगरबा

इतवारा बाजार के बालाजी मंदिर में धूमधाम से हो रहा आयोजन

अमरावती/दि.18– इतवारा बाजार के बालाजी मंदिर में नवदुर्गा उत्सव बड़े जोरदार बड़े जोरों शोरों से शुरू है. जिसमें रास गरबा का आयोजन आयोजन के द्वारा किया गया है. नवरात्रि के नौ दिनों में अलग-अलग स्पर्धाएं आयोजित की गई है. कल मेरी सहेली स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस रासगरबा उत्सव में अमरावती मंडल मीडिया पार्टनर है.

रिश्तेदार हमें विरासत में मिलते हैं, जबकि दोस्त हम खुद से चुनते हैं. कहते हैं दोस्त वो होता है, जो मन की बात समझ जाता है और हर परिस्थिति में हिम्मत देता है. ये दोस्त कभी हंसाते हैं, तो कभी चिड़ाते हैं, लेकिन हमेशा साथ निभाते हैं. दोस्ती वो रिश्ता है, जो बिना पाबंदियों के हमारे दिल से जुड़ा होता है. ऐसे ही दोस्ती को नजर में रखते हुए मंडल के आयोजन के द्वारा मेरी सहेली स्पर्धा का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम क्रमांक हासिल करने वाले जोड़ी रही अंबिका श्रीवास्तव और डोली श्रीवास्तव द्वितीय क्रमांक प्राप्त करने वाली जोड़ी रही संजना साहू, वैष्णवी साहू तृतीय क्रमांक प्राप्त करने वाले जोड़ी रही सलोनी साहू, वर्षा साहू इन सभी विजेताओं को गोयल मोबाइल की ओर से ईनाम दिए गए. सभी स्पर्धको को सुन सखी की तरफ से गोल्ड प्लेटेड खुशी का कूपन एवं चाकोते फोटो स्टूडियो की तरफ से फोटो का कूपन दिया गया. इसके प्रायोजक हेल्प फिट तेल, शंभू का कैफे एंड रेस्टोरेंट, एवी वेंन्चर अन्ड टुरिसम, होटल गौरी इन, होटल फोर सीजन है. साथ ही गिफ्ट पार्टनर चाकोते फोटो स्टूडियो, सोन सखी जेम्स एंड ज्वेलरी, होटल रायजीरा, गोयल मोबाइल शॉप, सोना रूपम जेम्स एंड ज्वेलरी है.

* आज देवरानी-जेठानी स्पर्धा
हम सब ने देखा है देवरानी-जेठानी का रिश्ता बड़ा खट्टा मीठा होता है. लेकिन बुधवार 18 अक्तूबर को यह स्पर्धा जीतने के लिए सभी महिलाएं सभी जेठानी और देवरानी ताल से ताल मिलाते हुए सभी को नजर आएगी. श्री बालाजी नवदुर्गा उत्सव मंडल के मीडिया पार्टनर विदर्भ का प्रमुख हिंदी अखबार दैनिक अमरावती मंडल है. गुरुवार 19 अक्टूबर को हम दो बहने स्पर्धा और ननंद भोजाई स्पर्धा का आयोजन किया गया ह

Related Articles

Back to top button