अमरावती/दि.3- पी.आर. पोटे पाटिल अभियांत्रिकी व प्रबंधन महाविद्यालय को राष्ट्रीय गुणवत्ता और मूल्यांकन संस्था द्वारा नैक ए ++ श्रेणी प्राप्त हुई है. संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयसकुमार पोटे पाटिल ने सगर्व यह जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय को नैक की दूसरी साइकिल में 3.59 सीजीपीए अंक प्राप्त हुए हैं. प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोले ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अति उच्च मानांकन है. जिससे विद्यार्थियों को करिअर और उच्च शिक्षा हेतु बड़ा लाभ होगा.
उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय की इस सफलता में गुणवत्ता गारंटी सेल आयक्यूएसी के संयोजक डॉ. एस.बी. वरकड़, उपप्राचार्य डॉ. मोहम्मद जुहेर, विभाग प्रमुख सर्वश्री डॉ. दलवी, डॉ. नंदा, डॉ. वडनेरकर, डॉ. कुटे, डॉ. सराफ, डॉ. घोंगडे, डॉ. शहाकार, डॉ. कुटे, डॉ. गडीचा, प्रा. कुलट, प्रा. शाह, प्रा. भांडे, सभी अध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, पूर्व विद्यार्थी और अभिभावकों का योगदान बड़ा है.
अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि महाविद्यालय को नैक ए++ श्रेणी प्राप्त होने से अत्यंत आनंद हुआ है. महाविद्यालय ने सदैव गुणवत्तापूर्ण और संशोधनात्मक शिक्षा के लिए पहल की है.आगे भी अधिकाधिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने कटिबद्ध है.