नाफेड द्वारा चांदुर रेलवे में सोयाबीन खरीदी का शुभारंभ
चांदुर रेलवे/दि.15– स्थानीय तहसील खरीदी-बिक्री संघ के जरिए मंगलवार 12 नवंबर से सोयाबीन की शासकीय खरीदी शुरु हो गई है. किसान भवन के पीछे डीएमओ गोदाम में नाफेड द्वारा यह खरीदी शुरु की गई है. पहले दिन साढे 27 क्विंटल सोयाबीन की खरीदी की गई. खुले बाजार में सोयाबीन के भाव 4 हजार रुपए के आसपास है. जबकि नाफेड के सोयाबीन खरीदी के भाव 4 हजार 892 रुपए है.
इस खरीदी के लिए जीन किसानों ने ऑनलाईन पंजीयन किया. उन 20 किसानों को मोबाईल जरिए संदेश दिया गया. इसमें से एक किसान सोयाबीन खरीदी को मौजूद रहा. सुमीत मुंडवाईक नामक इस किसान का काटा पूजन के बाद खरीदी-बिक्री संघ के व्यवस्थापक राहुल कोरडे के हाथों शाल-श्रीफल देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर ग्रेडर मनीष टेकाडे, प्रभाकर इखार, गौरव आरेकर, उपज मंडी के संचालक सुरेश जाधव, सुभाष वानखडे आदि किसान उपस्थित थे. नाफेड द्वारा बारदाना पहुंचाने में विलंब होने से सोयाबीन की खरीदी रुक गई थी. लेकिन बारदानों की व्यवस्था होते ही इसका शुभारंभ किया गया.
* दर्यापुर में सीसीआई की तरफ से कपास की खरीदी शुरु
चांदुर रेलवे में सोयाबीन की सरकारी खरीदी शुरु होते ही दर्यापुर में बुधवार 13 नवंबर से भारतीय कपास निगम लिमीटेड की तरफ से कपास खरीदी शुरु हुई है. सीसीआई के मानक के मुताबिक एच-4 जाति के लिए 8 फीसद आद्रता रहने पर 7421 रुपए, 9 प्रतिशत रहने पर 7346.79 रुपए, 10 प्रतिशत रहने पर 7272.58 रुपए, 11 प्रतिशत रहने पर 7198.37 रुपए और 12 प्रतिशत आद्रता रहने पर 7124.16 रुपए प्रति क्विंटल भाव दिए जानेवाले है. इस कारण सीसीआई को कपास बिक्री के लिए तैयार रहे किसानों को पंजीयन करने कहा गया है.