अन्य

नागपुर-मुंबई के बीच 10 स्पेशल ट्रेन

रेल्वे भरती के परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु रेल विभाग का निर्णय

* पांच मुंबई से तो पांच नागपुर से चलेंगी गाडियां

नागपुर /दि.23– रेल्वे की भरती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से ली जाने वाली परीक्षा के लिए विभिन्न स्थानों से उम्मीदवार बडी संख्या में मुंबई मे आने के संकेत मिलने से मध्य रेल्वे व्दारा उन परिक्षार्थियों की सुविधा के लिए 10 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसी प्रकार का नियोजन भी मध्य रेल्वे की ओर से किया जा रहा है.
बहुत दिनों के बाद मध्य रेल्वे भरती बोर्ड की ओर से विविध पदों के लिए परीक्षा ली जा रही है. जिसके कारण उम्मीदवारों ने बडी संख्या में आवेदन किया है. उन्हें नियोजित समय पर परीक्षा में पहुंचने में सुविधा हो इसके लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई व नागपुर के दौरान 10 आरआरबी स्पेशल ट्रेन 23 नवंबर से शुरू की जाएगी. मुंबई से 23 से 27 नवंबर के दौैरान रोज दोपहर 3.30 बजे स्पेशल ट्रेन नंबर 01103 छुटेंगी और दूसरे दिन सुबह 10 बजे नागपुर रेल्वे स्टेशन पर पहुंचेगी
इसी तरह स्पेशल ट्रेन नंबर 1104 आरआरबी स्पेशल ट्रेन 24 से 28 नवंबर दौरान नागपुर रेल्वे स्टेशन पर रोज दोपहर 1.30 बजे छुटेगी और दूसरे दिन सुबह 10.50 बजे मुंबई पहुंचेगी.

ऐसे रहेंगी कोच की व्यवस्था
इन दोनों गाडियां दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नाशिक रोड, मनमाड, चालीसगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, जलंब, शेगांव, अकोला,मूर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव व वर्धा आदि रेल्वे स्थानों पर रुकेगी. दोनों गाडियों में दो थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 2 ब्रेक वेन सहित 8 सेंकड क्लास कोच रहेंगे.

Related Articles

Back to top button