अन्यअमरावती

पौने 6 मिनट में 195 देश व राजधानियों के नाम बताए

दूसरी कक्षा में पढ रहे अभीर की अद्भुत स्मरण शक्ति

मोर्शी/दि.23– दूसरी कक्षा में पढ रहे तहसील के राजुरवाडी निवासी प्र्रगतिशील किसान के पोते अभीर ने सिर्फ पौने 6 मिनिट में नक्शे देखकर विश्व के सभी देश व उनकी राजधानियों के नाम बताए. अभीर की यह स्मरण शक्ति देखकर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड ने इस कीर्तिमान को मंजूरी दी है. यंगेस्ट टू आइडेंटीफाई ैमैप्स ऑफऑल कंट्रीज एंड रिसाइट कैपिटल्स नेम ऐसा सम्मान अभीर को बहाल किया गया है.
अभीर को बचपन से ही विविध देशों के नक्शे देखना व राजधानियों के नाम मुखपाठ करने का शौक है. दिनेश बंग की ब्रिलिएंट कॉमर्स एकेडमी से आयोजित कार्यक्रम में अभीर ने मात्र पौने 6 मिनिट में 195 देशों के नाम व राजधानियां बताई. अभीर के पिता दिनेश बंग ने यह वीडियो इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड के अमृतसार केंद्र को भेजा. तब अभीर को उक्त सम्मान बहाल किया गया. जो आगामी पखवाडे में अभीर को प्रदान किया जाएगा. अब लिम्का बुक व गिनीज बुक के लिए प्रयास करने का मानस सीए दिनेश बंग ने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button