अन्य

नांदगांव खंडे. पुलिस ने पकडा गौवंश लदा ट्रक

23 गौवंशों को दिया जीवनदान, आरोपी फरार

नांदगांव खंडेश्वर/दि.9– नांदगांव खंडेश्वर पुलिस को मिली गुप्त जानकारी में पता चला कि, एक सफेद ट्रक में मवेशियों को बुरी तरह से ठूंसकर कत्ल के लिये ले जाया जा रहा है. इस पर पुलिस ने शिंगणापुर रोड पर नाकाबंदी कर ट्रक रोका. परंतु चालक ट्रक छोड़कर भाग गये. वाहन में 23 गौवंश को बुरी से बांधकर रखा था. पुलिस ने सभी गौवंश को जीवनदान देते हुये 31.75 लाख रुपए का माल बरामद किया. साथ ही गौवंश को डॉ. पंजाबराव देशमुख संस्था के गौरक्षण में सुरक्षित पहुंचाया.

मुखबीर द्वारा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुये ट्रक क्रमांक एमएच-40/9061 को रोका, तो उसमें 23 गौवंश सींग, पैर रस्सी से बुरी तरह से बंधे हुये थे. उन्हें कत्ल के लिये ले जाया जा रहा था. पुलिस ने ट्रक समेत 31,75,000 रुपए का माल जब्त किया. गोवंशों को डॉ. पंजाबराव देशमुख गोरक्षा संस्था, कानी मिर्ज़ापुर में सुरक्षित पहुंचाया है. नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 5, 5 (ए) (1) पशुओं के प्रति क्रूरता की धारा 11(1), (सी), (डी), (एफ), (एच) सहधारा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1960 की धारा 83, 177 धारा मोटर वाहन धारा 119 की धारा 119 के तहत पुलिस स्टेशन नांदगांव खंडेश्वर में मामला दर्ज किया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम साली, उप पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत जगदाले, थानेदार नांदगांव खांडेश्वर, सहायक पुलिस निरीक्षक विशाल पोलकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दर्शन दिकोंडवार, विष्णुपंत तिरमारे, अमरदीप वासनकर, अजहर खान, राहुल गजभिये, चालक संजय ढोके के दल ने की.

Related Articles

Back to top button