अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

नरखेड पैसेंजर की चपेट में आने से बछडे की मौत

रिद्धपुर/दि.3– रिद्धपुर से रवाना हुई अमरावती-नरखेड पैसेंजर की चपेट में आने से एक बछडे की मृत्यु हो गई. जबकि गाय गंभीर रुप से घायल हो गई. यह घटना रविवार 2 जून को दोपहर 2 बजे के दौरान घटित हुई.
पैसेंजर ट्रेन आती रहने से गेटमेन ने गेट नं. 23 बंद कर दिया था. लेकिन उस गेट के नीचे से निकलकर गाय और बछडा रेल पटरी पर आ गया. पैसेंजर ट्रेन जाने के बाद गेटमेन ने डॉक्टर को बुलाकर जख्मी गाय पर उपचार किया लेकिन बछडे की मौत हो गई.

* युवक की मौत
अमरावती के जिला अस्पताल में इतवारा बाजार निवासी आकाश अशोक साहू (28) नामक युवक की मृत्यु हो गई. मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. शनिवार 1 जून को कोतवाली पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button