अन्य

नेशनल हैंडलूम कंज्यूमर एक्सपो एंड लाइफस्टाइल को मिल रहा भरपूर प्रतिसाद

अमरावती/दि.16– स्थानीय सायंसकोर मैदान अमरावती में नेशनल हैंडलूम कंज्यूमर एक्सपो एंड लाइफस्टाइल 2024 प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसे अमरावतीवासियों का भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है. इस प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण देश और विदेश के विविध स्टॉल है. जिसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक के हैंडलूूम, हैंडीक्राफ्ट , गृह सजावट के सामान, कंजूमर प्रोडक्ट, लाइफ स्टाइल, फैशन होगा. शहर के सुशिक्षित बेरोजगार मिलकर प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे हैं. प्रदर्शनी की शुरूआत 6 नवंबर से हो गई है. दोपहर 12 से रात 10 बजे तक सायंस्कोर मैदान, बस स्टैण्ड के सामने, अमरावती में आयोजित की गई है. आयोजकों ने सभी अमरावतीवासियों से भव्य प्रदर्शनी का लाभ लेने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button