नवीनचंद्र भंडारी को सभी वीडियो गेम पार्लर बंद कराये
शहर की महिलाओं ने राणा दम्पति को सौंपा ज्ञापन
अमरावती-/ दि.27 नवीनचंद्र भंडारी के शहर व जिले में शुरु वीडियो गेम पार्लर बंद करने की मांग को लेकर महिलाओं ने राणा दम्पति को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा है कि, उनके परिसर में पिछले कुछ वर्षों से वीडियो गेम पार्लर शुरु है. वह गेम पार्लर बंद कराने के लिए कई बार शिकायत दी गई थी, मगर अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. गेम पार्लर की वजह से गरीब मजदूर मजदूरी के रुपए गवा देते है. साथ ही गेम पार्लर में आये दिन विवाद होते रहते है. कई बार हथियार तक निकाले गए. गेम पार्लर की वजह से बडी अनहोनी होने की संभावना है. इस बात के मद्देनजर भंडारी के सभी गेम पार्लर बंद किये जाए, ऐसी मांग की.
शहर के यशोदानगर चौक, फे्रजरपुरा, प्रशांत नगर, बस स्टैंड के पास, वडाली परिसर, इतवारा बाजार जैसे कई स्थानों में नवीनचंद्र भंडारी के 15 और जिले में 20 से 25 वीडियो गेम पार्लर शुरु है. आश्चर्य की बात यह है कि, वे सभी दुकानें एक ही लाइसेंस पर कैसे चलाई जा रही है. वीडियो गेम पार्लर में रुपए लगाकर हार जीत का खेल खेला जाता है, जो एक तरह से जुआ हेै. इस जुआ, सट्टे पर राज्य में पाबंदी होने के बाद भी इस तरह के वीडियो गेम पार्लर पर पाबंदी क्यों नहीं लगाई गई. उन दुकानों की जांच करने के बाद सभी वीडियो गेम पार्लर बंद करवाये, अगर 15 दिनों में वे दुकानें बंद नहीं की गई तो, आमरन अनशन शुरु किया जाएगा, ऐसी चेतावनी ज्ञापन में दी गई. सुनीता गायगोले के नेतृत्व में राणा दम्पति को ज्ञापन सौंपा. इस समय वंदना कोसमकर, लता रावेकर, माधुरी वानखडे, मेघा पुनकर, सुनीता गायगोले, कविता वंजारे, सुरेखा ढोणे, जया रामटेके, आशा हिवरकर, ममता भुजाडे, मंगला राउत, पूनम लोणार, दीक्षा लांजेवार, सुचिता मकेश्वर, संध्या, सविता उपरिकर, सुनंदा रविकर आदि अन्य महिलाएं उपस्थित थे.