अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

5 को राकांपा का जनाक्रोश मोर्चा

सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल और रोहित पवार आएंगे

* नेहरु मैदान से भव्य ट्रैक्टर मोर्चा निकाला जाएगा
* समूचे संभाग के पदाधिकारी व नागरिक होंगे शामिल
अमरावती/दि.27 – राकांपा नेता शरद पवार के नेतत्ववाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से आगामी 5 दिसंबर को अमरावती में विभागस्तरीय जनाक्रोश मोर्चा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हिस्सा लेने हेतु पार्टी की सांसद सुुप्रिया सुले, प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल व विधायक रोहित पवार भी अमरावती आएंगे. साथ ही इस जनाक्रोश मोर्चा की पूर्व तैयारी का जायजा लेने हेतु पार्टी के नेता व पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख अमरावती में रहेंगे.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 5 दिसंबर को स्थानीय नेहरु मैदान से भव्य ट्रैक्टर मोर्चा निकाला जाएगा. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित समूचे संभाग से राकांपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. यह ट्रैक्टर मोर्चा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचेगा. जहां पर राकांपा नेताओं द्वारा जिलाधीश को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शरद पवार के नेतृत्ववाली राकांपा के जिलाध्यक्ष सुनील वर्‍हाडे ने बताया कि, भाजपा के नेतृत्ववाली केंद्र एवं राज्य सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम व विफल साबित हुई है तथा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते जनता में भारी आक्रोश है. इसी आक्रोश को प्रकट करने के लिए राकांपा द्वारा समूचे राज्य में जनाक्रोश मोर्चों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत आगामी 5 दिसंबर को अमरावती में विभागस्तरीय जनाक्रोश मोर्चा का आयोजन होगा. जिसकी रुप रेखा तय की जा रही है और जल्द ही इस मोर्चें के नियोजन को अंतिम रुप दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button