अन्यमहाराष्ट्र

नेट परीक्षा अब 16 की बजाय होगी 18 जून को

पुणे/दि.30– नैशनल टेस्टिंग एजन्सी (एनटीए) मार्फत 16 जून को युजीसी नेट जून -2024 परीक्षा का आयोजन किया गया था. मगर उस दिन यूपीएससी के नागरी सेवा परीक्षा (सीएसई) पूर्व परीक्षा होनी है. जिसके कारण एनटीए नेट परीक्षा को आगे बढाते हुए अब यह 18 जून को परीक्षा ली जाएगी. भारत के विद्यापीठ व महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के पद नियुक्त होने, जुनियर रिसर्च फेलोशिप देने सहित पीएचडी प्रवेश के लिए नेट परीक्षा पात्र होना जरुरी है. एनटीए की ओर से 83 विषय में नेट परीक्षा ली जाती है. यूजीसी- नेट जून-2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पंजीयन प्रक्रिया शुरू रहने से परीक्षा के लिए विद्यार्थी 10 मई तक ugcnet.nta.ac.in वेबसाईट पर आवेदन कर सकते है.

Related Articles

Back to top button