जर्जर टाऊन हॉल ढहाया जाएगा
अमरावती/दि.10– नेहरु मैदान की मनपा शाला और उसके बगल वाले टाउन हॉल को धराशाई कर नए भवन का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. 7 करोड रुपए का खर्च अपेक्षित है. यह मैदान नेता, राजनेताओं और बडे लोगों की जनसभाओं के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक आयोजनों के लिए शहर में जाना जाता है. मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने बताया कि नवनिर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा. शीघ्र शासन को भेजा जाएगा.
* ऐतिहासिक विरासत
नेहरु मैदान की मनपा शाला को लालडब्बा स्कूल के नाम से जाना जाता है. यह मनपा और उसके पहले पालिका की सबसे पुरातन शाला मानी जाती है. मैदान का कब्जा जिलाधिकारी कार्यालय के पास है. फिर भी विभिन्न कामों के लिए यह जगह उपलब्ध करवाई जाती रही है.
* चार साल पहले का अग्निकांड
लाल पत्थर की बनी नेहरु मैदान शाला के कुछ भागों में 4 वर्ष पूर्व उपरी मंजिल पर भंयकर आग लगी थी. जिसमें कवेलू और लकडा को क्षति पहुंची थी. तब से यह शाला बंद पडी है. विद्यार्थियों को अन्यत्र मनपा शालाओं में भेजा गया है. इसी प्रकार तब से ही शाला के नए भवन के निर्माण की चर्चा चल रही थी.
* मल्टी प्लैक्स को स्थायी की मंजूरी
ऐतिसाहिक टाऊन हॉल भी अनेक सांस्कृतिक आयोजनों का साक्षी रहा है. आज भवन जर्जर हो गया है. सभागार के स्थान पर नया मल्टी प्लैक्स बनाने की मंजूरी मनपा स्थायी समिति ने 2 वर्ष पहले ही दे चुकी है. लोगों की भी धारणा है कि शहर की ऐतिहासिक वास्तु का जतन होना चाहिए.