
मोर्शी दि.22 – मोर्शी तहसील अंतर्गत आनेवाले दापोरी में पिछले कई वर्षो से पानी की किल्लत है. यहां नई जलापूर्ति योजना मंजूर किए जाने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील उपाध्यक्ष तथा ग्राप सदस्य रुपेश वालके ने विधायक देवेेंद्र भुयार से की. रुपेश वालके ने बताया कि पिछले दस सालों से जलापूर्ति योजना पूर्ण किए जाने के लिए आवेदन दिए गए किंतु यह योजना सिर्फ कागज तक ही समित रही जिसकी वजह से दापोरी में भीषण जलकिल्लत निर्माण हुई. तत्काल जलजीवन मिशन अंतर्गत दापोरी में नई जलापूर्ति योजना को प्रशासकीय मंजूरी देकर तत्काल निधि उपलब्ध करवाए जाने का आश्वासन विधायक देवेंद्र भुयार ने ग्राप सदस्य रुपेश वालके को दिया.