अन्य

देशभर में 6606 करोड का बीटकॉइन घोटाला मामले में नितिन गौर

मुंबई/दि. 4– 6 हजार 606 करोड रुपए के बीटकॉइन घोटाला प्रकरण में आरोपी नितिन गौर को ईडी ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के बाद उसे मुंबई लाया गया. उसे अदालत में पेश कर 6 जनवरी तक रिमांड पर लिया गया है.

क्रिप्टो करंसी में निवेश करने पर प्रतिमाह 10 प्रतिशत ब्याज देने का प्रलोभन दिखाने वाली योजना मे. वेरिएबल टेक प्रा.लि. ने 2017 में चलाई थी. अमित भारद्बाज, अजय भारद्बाज, विवेक भारद्बाज, सिंपी भारद्बाज, महेंद्र भारद्बाज ने इस कंपनी की स्थापना की थी. नितिन गौर यह इस कंपनी का मुख्य संस्थापक अजय भारद्बाज का साला है. वह भी इस जालसाजी प्रकरण में सक्रिय सदस्य था. इस योजना का प्रसार करने के देशभर में कंपनी ने अनेक एजेंट नियुक्त किए थे. इस प्रलोभन के हजारों निवेशक शिकार हुए और उन्होंने निवेश किया. इससे इकट्ठा हुए 6 हजार 606 करोड रुपए विविध मार्ग से इस कंपनी के संचालकों ने खुद के बैंक खाते में जमा कर निवशेकों की जालसाजी की. इस प्रकरण में महाराष्ट्र व दिल्ली पुलिस के पास अनेक शिकायतें पहुंची थी. अब तक कार्रवाई में 69 करोड रुपए की संपत्ति ईडी ने जब्त की है.

Related Articles

Back to top button