बडनेरा विधानसभा चुनाव प्रचार में नितिन कदम की धूम
छत्रपति शिवाजी महाराज को अभिवादन कर पदयात्रा का प्रारंभ
* नईबस्ती, लुंबिनी नगर, पंचशील नगर, समता चौक, मील चाल में पदयात्रा
अमरावती/दि.20– विधानसभा चुनाव का प्रचार सोमवार शाम खत्म हो रहा है. ऐसे में उम्मीदवार और उनके कार्यकर्ता अपनेआप को प्रचार में झोंक दिया है. बडनेरा से संकल्प संगठन के अध्यक्ष नितिन कदम ने प्रचार में आघाडी ले ली है. बडनेरा पर समूचे राज्य की निगाहें टिकी है. उनके प्रचार की धूम मची है. अनेक संस्था और संगठन नितिन कदम को समर्थन देते हुए उनका स्वागत कर रहे हैं.
रविवार को उनकी प्रचार पदयात्रा का प्रारंभ बडनेरा मुख्य चौक के छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को वंदन कर हुआ. नईबस्ती बडनेरा, कुरेशी नगर, लुंबिनी नगर, पंचशील नगर, गवलीपुरा, इंदिरा नगर, आदिवासी नगर, मोबिनपुरा, आझाद चौक, झाडी फैल, हरिदास पेठ, मिल चाल, समता चौक परिसर में प्रचार पदयात्रा हुई. कदम ने नागरिकों से संवाद किया. नागरिक भी स्वयंस्फूर्ति से उनकी पदयात्रा में शामिल हो गए थे. लोगों ने कदम को भरोसा दिलाया कि, इस बार परिवर्तन होगा. धनशक्ति हारेगी और जनआवाज जीतेगी.
अनेक भागों में महिलाओं ने आरती उतारकर और लोगों ने शाल व श्रीफल देकर कदम का स्वागत किया. कदम ने जनता की आवाज विधानसभा तक पहुंचाने का वादा कर 20 तारीख को ट्रंपेट निशानी के 10 नंबर के बटन को दबाकर एक अवसर देने का अनुरोध किया. उनके अनुरोध को नागरिकों से अच्छे रिस्पांस का नजारा था. उन्होंने मौजूदा जनप्रतिनिधि पर गत 15 वर्षों से पैसे की राजनीति करने का आरोप किया.
कदम ने अपने वचननामे का भी उल्लेख प्रचार दौरान किया. जलापूर्ति नियोजन, सिंचाई प्रकल्प, छोटे बांध, पगडंडी मार्ग, बिजली आपूर्ति, खेती संरक्षण के लिए क्लस्टर योजना, भातकुली में अलग से फसल मंडी और कोल्ड स्टोरेज के वादे उन्होंने नागरिकों से संवाद दौरान दोहराए. उसी प्रकार प्रशिक्षण, कौशल्य विकास, रोजगार, बडनेरा में आईटी पार्क, भव्य अभ्यासिका केंद्र, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, फ्लाईओवर बनाने, झोपडपट्टी पुनर्विकास, मल्टी मॉडल साप्ताहिक बाजार, टेक्सस्टाईल पार्क, उद्यान, एमआईडीसी पुन: विकास, इलेक्ट्रीक चार्जिंग स्टेशन, कसा नियोजन कार्यक्रम और अविरत सेवा देने का दावा कदम ने अपने वचननामा में किया है. बडनेरा विधानसभा क्षेत्र हेतु सदैव तत्पर रहने का भी दावा उन्होंने किया. सरकार द्वारा पारित विकासकार्य और स्वास्थ सेवाएं देने का उनका वादा है. लोगों ने काफी अच्छा रिस्पांस उन्हें दिया.