अन्य

नितिन कदम का भातकुली में प्रचार कार्यालय उद्घाटित

पदयात्राओं को भी मिल रहा जबर्दस्त प्रतिसाद

अमरावती/दि.16– बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रहे संकल्प शेतकरी संस्था के अध्यक्ष नितिन कदम के भातकुली स्थित मुख्य चौराहे पर भव्य प्रचार कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस समय क्षेत्र के अनेकों किसान, खेतीहर मजदूरों व स्थानीय नागरिक भी स्वयंस्फूर्त रुप से उपस्थित थे. साथ ही इस समय नितिन कदम के प्रचार हेतु भातकुली शहर में भव्य प्रचार रैली भी निकाली गई. जिसे भातकुली शहर सहित परिसर में शानदार प्रतिसाद भी मिला.
इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी नितिन कदम का कहना रहा कि, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में भातकुली तहसील व परिसर का निर्णायक महत्व रहता है. परंतु इसके बावजूद भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की ओर से की जाती अनदेखी के चलते भातकुली परिसर पूरी तरह से पिछडा हुआ है. ऐसे में वे बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के बाद इस क्षेत्र के सर्वांगिण विकास हेतु पूरा प्रयास करेंगे. इस समय निर्दलीय प्रत्याशी नितिन कदम की ओर से भातकुली परिसरवासियों को अपने वचननामे की प्रतिया भी वितरीत की गई. जिसके जरिए नितिन कदम ने क्षेत्रवासियों को जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, औद्योगिक विकास, महिला सशक्तिकरण, सुसज्जित उद्यान, भातकुली फसल मंडी की स्थापना, अभ्यासिका, धार्मिक संस्थान पुनर्विकास तथा किसानों व खेतीहर मजदूरों हेतु किये जाने वाले विकास कामों के बारे में जानकारी दी. साथ ही साथ जनता की ओर से मिल रहे प्रतिसाद को देखते हुए विश्वास जताया कि, इस बार बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में परिवर्तन होना अटल है तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की जनता आगामी 20 नवंबर को ट्रम्पेट निशानी वाली बटन दबाकर उन्हें प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाएगी.

Related Articles

Back to top button