अन्य

नितिन कदम बडनेरा क्षेत्र में नितिन कदम का बडनेरा क्षेत्र में धुआंधार प्रचार

प्रतिस्पर्धी प्रत्याशियों से चुनाव प्रचार के मामले में निकले सबसे आगे

* जगह-जगह पदयात्राओं को मिल रहा जबर्दस्त व शानदार प्रतिसाद
अमरावती/दि.18– विधानसभा के चुनाव हेतु अब केवल 4 दिनों का समय शेष है. ऐसे में चुनाव लड रहे सभी प्रत्याशियों द्वारा अब अपने अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी जा रही है. जिसमें बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहने वाले संकल्प शेतकरी संगठन के अध्यक्ष नितिन कदम ने अन्य प्रत्याशियों की तुलना में चुनाव प्रचार को लेकर जबर्दस्त बढत बना ली है. साथ ही नितिन कदम द्वारा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में अपना धुआंधार प्रचार किया जा रहा है. जिसके तहत नितिन कदम द्वारा बडनेरा शहर में गत रोज भव्य प्रचार यात्रा निकाली गई. जिसे बडनेरा शहरवासियों की ओर से शानदार व जबर्दस्त प्रतिसाद मिला.
गत रोज निर्दलीय प्रत्याशी नितिन कदम के प्रचार हेतु बडनेरा शहर के मुख्य चौराहे पर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक व वंदन करते हुए पदयात्रा का प्रारंभ हुआ और यह पदयात्रा नई बस्ती बडनेरा के कुरैशी नगर, लुंबिनी नगर, पंचशील नगर, गवलीपुरा, इंदिरा नगर, आदिवासी नगर, मोबिनपुरा, आजाद चौक, झाडीफैल, हरिदास पेठ, मिलचाल व समता चौक, परिसर से होकर गुजरी. इन सभी क्षेत्रों के नागरिकों ने नितिन कदम की दावेदारी का स्वयंस्फूर्त रुप से समर्थन करते हुए नितिन कदम की प्रचार पदयात्रा में हिस्सा भी लिया.
बडनेरा शहर में अपने प्रचार हेतु विभिन्न रिहायशी इलाकों की पदयात्रा करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी नितिन कदम ने नागरिकों से संवाद साधते हुए कहा कि, विगत 15 वर्षों के दौरान बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के नागरिक मूलभूत सुविधाओं सहित शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे सेवाओं से वंचित है. साथ ही इस क्षेत्र में जलापूर्ति तक नियमित नहीं है और ग्रामीण क्षेत्रों में सडके पूरी तरह से खराब हो चुकी है. इसके अलावा विगत 15 वर्षों के दौरान इस निर्वाचन क्षेत्र में कोई औद्योगिक ईकाइ भी स्थापित नहीं हुई और शिक्षा व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए भी कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके चलते बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा जनप्रतिनिधि की उदासिनता की वजह से विगत 15 वर्षों के दौरान बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र पूरी तरह से भकास हो चुका है. ऐसे में अब इस निर्वाचन क्षेत्र का सर्वांगिण विकास करने हेतु वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी नितिन कदम ने बताया कि, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के बडनेरा शहर में स्थित विजय मिल व गोपाल नगर परिसर स्थित सुतगिरणी जैसे कारखाने विगत लंबे समय से बंद पडे है. जिसकी वजह से कई लोगों के हाथ से रोजगार जाता रहा और कई घर उद्धस्त हो गये. लेकिन इसकी फिक्र किये बिना भूमाफियाओं के साथ सांठगांठ रखने वाले बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि द्वारा इन कारखानों की सैकडों एकड जमीनों को हडप लिया गया और केवल पीआर कार्ड का आश्वासन देते हुए वोट हासिल करने का प्रयास किया गया. चूंकि बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में कोई बडा औद्योगिक कारखाना नहीं है. साथ ही इस निर्वाचन क्षेत्र में पढाई लिखाई को लेकर बुनियादी सुविधाओं का भी सर्वथा अभाव है. जिसके चलते इस क्षेत्र के युवाओं को पढाई-लिखाई एवं रोजगार के लिए मुंबई व पुणे जैसे बडे शहरों में जाना पडता है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी खुद की शाला स्थापित करते हुए अमीरों के बच्चों को पढाने व पैसा कमाने का धंधा शुरु किया है. लेकिन गरीबों और सर्वसामान्यों के बच्चों की पढाई लिखाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिसकी वजह से बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के नागरिक स्थानीय जनप्रतिनिधि से तंग आ चुके है और अब इस निर्वाचन क्षेत्र में बडा बदलाव चाहते है.
इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी नितिन कदम ने बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क साधते हुए कहा कि, वे बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में सरकारी नौकरियों हेतु स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए 2 हजार छात्र-छात्राओं के प्रवेश की क्षमता रहने वाले स्वतंत्र छात्रावास स्थापित करेंगे. साथ ही वार्ड व ग्रामपंचायत परिसर में सुसज्जित व अत्याधुनिक अभ्यासिका केंद्र शुरु किये जाएंगे. इसके अलावा मोदी अस्पताल का पुनर्विकास करते हुए 24 बाय 7 कार्यरत रहने वाला उपविभागीय मल्टिस्पेशालिटी अस्पताल बनाने के साथ ही प्रत्येक ग्रामपंचायत व वार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की निर्मिति की जाएगी. इसके अलावा महिलाओं को व्यवसाय एवं अन्य उपक्रमों के लिए आसानी के साथ वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने हेतु केंद्रीत सहकारी संस्था स्थापित कर महिला बचत गटों को व्यवसायिक रुप से सक्षम बनाया जाएगा. साथ ही बडनेरा क्षेत्र में वैश्विक रुप से खिलाडी तैयार करने के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त मल्टीमॉडल क्रीडा स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. जहां पर सैन्य व अर्ध सैनिक बलों सहित पुलिस एवं अन्य सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु तैयारी करने वाले युवाओं के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी. साथ ही बडनेरा में सरकारी कृषि विद्यालय व सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था की निर्मिति की जाएगी. इसके अलावा आईटी व अन्य तलाक क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक ग्रामपंचायत एवं वार्ड में युवक केंद्रीत कौशल्य विकास केंद्र खोले जाएंगे, ताकि बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा सके.
इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी नितिन कदम का मतदाताओं से यह भी कहना रहा कि, किसानों की उत्पादन क्षमता व लाभ में वृद्धि करने हेतु किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करते हुए डेयरी, पोल्ट्री, मच्छीमारी व मधुमक्खी पालन जैसे पुरक व्यवसायों के लिए सहकारी संगठन स्थापित किये जाएंगे. साथ ही पूरे निर्वाचन क्षेत्र में नदी-नालों पर सीएन बंधारे व कोल्हापुरी बंधारे बनाये जाएंगे, ताकि खेतों की सिंचाई हेतु किसानों को लाभ व सुविधा मिले तथा उनकी कृषि उपज बढे. इसके साथ ही खेत खलिहानों व फसलों को जंगली जानवरों से बचाने हेतु क्लस्टर योजना अंतर्गत लोहे की सुरक्षा बाड लगाई जाएगी. साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी नितिन कदम का यह भी कहना रहा कि, अमरावती से बडनेरा के बीच यातायात की समस्या को हल करने हेतु राजापेठ से साई नगर के बीच 3 किमी की लंबाई वाले फ्लाय ओवर का निर्माण किया जाएगा. साथ ही खोलापुरी गेट से पठान चौक के बीच 1 किमी की लंबाई वाला दूसरा फ्लायओवर बनाया जाएगा. साथ ही साथ बडनेरा क्षेत्र के ग्रामीण इलकों को शहर के साथ जोडने हेतु प्रत्येक गांव-खेडे में ग्राम सडक योजना चलाई जाएगी. इसके अलावा वार्ड व ग्रामपंचायत परिसर में सेमी अंग्रेजी माध्यम वाली अंगावाडियां खोली जाएगी और बडनेरा एमआईडीसी का पुनर्विकास करते हुए इस औद्योगिक क्षेत्र में टेक्स्टाइल पार्क साकार किया जाएगा. साथ ही बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में झोपडपट्टी पुनर्विकास अभियान चलाने के साथ ही कोंडेश्वर संस्थान का भी पुनर्विकास किया जाएगा.

 

 

Related Articles

Back to top button