अन्यमुख्य समाचारविदर्भ

दिशा सालियान मामले में नीतेश राणे फिर हुए आक्रामक

विधायक आदित्य ठाकरे को आमने-सामने बात करने की दी चुनौती

नागपुर /दि.12– इस समय दिशा सालियान मृत्यु मामले को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति जमकर गरमाई हुई है और राज्य सरकार ने आज ही मुंबई पुलिस को एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है. इसी बीच केंद्रीय सुक्ष्म लघु व उद्योग मंत्री नारायण राणे तथा कनकवली क्षेत्र के भाजपा विधायक नीतेश राणे सहित कई विधायकों ने इस मामले में शिवसेना उबाठा के विधायक आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए है. साथ ही नागपुर विधानसभा परिसर में विधायक नीतेश राणे ने आदित्य ठाकरे पर जमकर हल्लाबोल करते हुए उन्हें आमने-सामने बैठकर बात करने की चेतावनी दी है.
इसके साथ ही विधायक नीतेश राणा ने कहा कि, दिशा सालियान का असली हत्यारा कल विधानसभा परिसर में दिखाई दिया था, जो अपने पिता के साथ विधानसभा परिसर में आया था और उसके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई होगी. साथ ही दिशा सालियान मामले से जुडे सभी सवालों के जवाब भी जल्द ही सामने आएंगे. इसके साथ ही विधायक राणे ने यह भी कहा कि, तत्कालीन मंत्री अनिल परब ने खुद 13 जून को पार्टी होने की बात स्वीकार की थी. ऐसे में अनिल परब को भी एसआईटी के समक्ष जांच व पूछताछ के लिए बुलाया जाना चाहिए. इसके अलावा राणे ने यह आरोप भी लगाया कि, जांच आयोग को अनिल परब ने मालवणी से फोन करते हुए अपना बयान बदलने हेतु कहा था और इस मामले में 2 बार क्लोझर रिपोर्ट भी बदली गई थी. लेकिन अब सबकुछ जल्द ही साफ होने वाला है तथा दिशा सालियान के असली हत्यारों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई होगी.

Related Articles

Back to top button