अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

मनपा सफाई ठेका नीति पर स्टे नहीं

11 ठेकेदारों को कोर्ट का झटका

* अगली सुनवाई 29मई को
अमरावती/दि.22- मनपा द्वारा अपनाई गई नई सफाई ठेका प्रणाली के खिलाफ ठेकेदारोें द्वारा कोर्ट का द्वार खटखटाया गया है. जिसमें आज सत्र न्यायालय में जिला जज-2 मोडक की कोर्ट में सुनवाई हुई. 11 ठेकेदारों द्वारा मनपा की नई नीति पर स्टे देने की अपील कोर्ट द्वारा ठुकरा दिए जाने का समाचार है. उसी प्रकार इस मामले में अगली सुनवाई आगामी 29 मई को होगी. बता दें कि कोर्ट का ग्रीष्म अवकाश चल रहा है. ऐसे में अवकाशकालीन कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इस विषय पर भी माननीय न्यायाधीश ने विषय उपस्थित किया कि मनपा की जो प्रक्रिया चल रही है, उसमें एक माह का समय लग सकता है, तब अवकाशकालीन कोर्ट में क्यों बार-बार अर्जी लगाई जा रही है.
बहरहाल कोर्ट ने नई सफाई ठेका नीति अंतर्गत आमंत्रित जोन निहाय ठेके की फाइनांशियल बीड पर रोक लगाने की ठेकेदारों की गुहार नामंजूर की. मनपा की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि अभी तक टेक्निकल बीड चल रही है, जिसमें मनपा को 60 हजार कागजात की जांच करनी है. उसके बाद फायनांशियल बीड का नंबर आएगा. इस प्रक्रिया में एक माह से अधिक समय लग सकता है. उसी प्रकार मनपा की तरफ से शहरवासियों के स्वास्थ्य का हवाला भी दिया गया. मनपा ने ठेकेदारों पर समय-समय पर लगाए गए जुर्माने का ब्यौरा भी अदालत को दिया है.मनपा की तरफ से विधि अधिकारी श्रीकांत चव्हाण, एड. ए.एम. जैन और एड. आर.ए. छाबड़ा उपस्थित थे. ठेकेदारों की तरफ से एड. संजय गुप्ता, एड. विवेक काले, एड. ब्रजेश तिवारी आदि पैरवी कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button