मैट्रीकोत्तर छात्रवृत्ति, शिक्षा शुल्क, परीक्षा शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अंतर्गत आवेदन स्वीकारने की सूचना
अंतिम तारीख 30 नवंबर
अमरावती/दि.19 – महाराष्ट्र शासन के सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग के माध्यम से अनुसूचित जाति संवर्ग के विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार मैट्रीकोत्तर छात्रवृत्ति तथा राज्य शासन की शिक्षा शुल्क, परीक्षा शुल्क प्रतिपूर्ति योजना साल 2018-19 इस शैक्षणिक वर्ष से राज्य शासन के महाडीबीटी पोर्टल द्वारा ऑनलाइन अमल किया जाता है. सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग ने साल 2018-19 से 2023-24 इस वर्ष में जीन विद्यार्थियों को महाडीबीटी प्रणाली में दिक्कते आई हैं, ऐसे अनुसूचित जाति संवर्ग के विद्यार्थियों को राज्य शासन ने भारत सरकार मैट्रीकोत्तर छात्रवृत्ति तथा राज्य शासन की शिक्षा शुल्क परीक्षा शुल्क प्रतिपूर्ति ऑफलाइन प्रणाली से किए जाने की मंजूरी दी है.
इसके लिए शासन द्वारा जारी किए गए जीआर में कार्यप्रणाली अवलंबित की गई है. इसी के अनुसार योजना का लाभ लेनेवाले विद्यार्थी व महाविद्यालय संबंधित जिलो के सहायक आयुक्त समाज कल्याण कार्यालय से संपर्क करें, ऐसा आवाहन विभाग द्वारा किया गया है. विविध स्तर पर ऑफलाइन आवेदन स्वीकारने के लिए टाईमटेबल दिया गया है. इस योजना अंतर्गत विद्यार्थी महाविद्यालय के मार्फत संबंधित सहायक आयुक्त समाज कल्याण कार्यालय में 30 नवंबर 2024 तक आवेदन करें तथा संबंधित सहायक आयुक्त समाज कल्याण आवेदनों की जांच कर आवश्यक कागजपत्र सहित 31 जनवरी 2025 तक प्रस्ताव प्रस्तुत करें.