अन्य

राज्य में अब महसूस हो रही अच्छी ठंड

कल से बारिश का अनुमान

पुणे/दि.13– अब राज्य में ज्यादातर हिस्सों में अच्छी ठंड महसूस हो रही है. हालांकि दोपहर में धूप है, लेकिन हवा में ठंडक है. राज्य में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है और मौसम विभाग ने गुरुवार से कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. राज्य में मौसम शुष्क है; लेकिन गुरुवार 14 नवंबर से पुणे, सातारा, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सोलापुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही कोल्हापुर, सांगली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है. शुक्रवार 15 नवंबर को सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सातारा, सांगली जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
राज्य में दो दिन पहले नासिक में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया था. मंगलवार को पुणे में सबसे कम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

* कोंकण में प्रतीक्षा
उत्तर और पश्चिम महाराष्ट्र में ठंड को जोर बढा है. इसमें अहिल्यानगर, जलगांव, महाबलेश्वर, नांदेड़, नंदुरबार, नासिक, परभणी, सतारा और छत्रपति संभाजीनगर जिले शामिल हैं. हालांकि राज्य के बाकी हिस्सों में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है.
– मराठवाड़ा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री जबकि कोंकण में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया. विदर्भ में न्यूनतम तापमान 16 से 20 के बीच रहता है. इसलिए कड़ाके की ठंड अभी शुरू नहीं हुई है.

राज्य में न्यूनतम तापमान
पुणे 17.1
मुंबई 24.5
अहिल्यानगर 17.4
जलगांव 17.7
कोल्हापुर 20.2
महाबलेश्वर 15.9
नासिक 18.9
बीड 18.0
नागपुर 19.0

कुछ जिलों में बारिश की संभावना
गुरुवार और शुक्रवार को पुणे समेत कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाडी में कम दबाव का क्षेत्र बनने और इसके पश्चिम की ओर बढने से नमी पैदा हो रही है. आर्द्रता में वृद्धि और बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान मामूली बढ़ने की संभावना है.
-अनुपम कश्यपी, वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ,
पुणे

Related Articles

Back to top button