अब अमरावती, बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर करें क्यूआर कोड से भगतान
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल्वे प्रशासन की पहल
* बटुआ खोलने से मिली निजात, टेंशन हुई दूर
अमरावती/दि.14– अमरावती और बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर टिकट लेते या बुकिंग कराते समय यात्रियों को अपना बटुआ खोलकर पैसे टिकट काऊंटर पर देने पडते थे. जिसके कारण कई बार पाकिटमारों की नजर यात्रियों के बटुए पर रहती थी और वे इस पर हाथ साफ कर लेने से टिकट काऊंटर पर खडे यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पडता था. लेकिन अब इन्ही परेशानियों को देखते हुए रेल्वे प्रशासन ने नई पहल शुरू करते हुए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए क्युआर कोड के जरिए भुगतान की सेवा शुरू की है. जिसके कारण अब यात्रियों को बडी राहत मिली है.
मेट्रो सिटी की तर्ज पर बडनेरा रेल्वे स्टेशन के आरक्षण काऊंटर पर क्यूआर कोड से भुगतान करने की शुरूआत हो चुकी है. यह सुविधा शनिवार से शुरू की गई है. रेल्वे स्टेशन के टिकट बुकिंग काऊंटर पर अब इनसे पेमेंट भी लेना शुरू कर दिया गया है. सेंटर फॉर रेलवे इफॉर्मेशन सिस्टम (सीआरआईएस) की ओर से ये डिवाइस लगाए गए है. इनके जरिए यात्रियों को यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक यात्रियों को अपनी यूपीआई आईडी देनी होती थी. इसमें सबसे बडी समस्या बुजुर्गो को आ रही है. उन्हें यूपीआई आईडी याद नहीं होती. और कई बार यूपीआई ढूंढते समय सिस्टम के सॉफ्टवेयर में बुकिंग का समय ही खत्म हो जाता था. ऐसे में फिर से नए सिरे से टिकट बुक करने की कार्रवाई करनी पडती थी. टिकट काउंटर पर यात्री को बताना होगा कि वह ऑनलाइन पेमेंट करना चाहता है. इसके बाद काउंटर पर बैठा बाबू सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन पेमेंट का ऑपशन डालेगा.
हर टिकट के लिए अलग कोड जनरेट
बता दें कि डिवाइस पर टिकट की राशि और क्यूआर कोड आएगा. उसे स्कैन करके पेमेंट करना होगा. पेमेंट होने के बाद ही यात्री का टिकट प्रिंट हो सकेगा. क्यूआर कोड के डिवाइस पर हर टिकट के लिए अलग कोड जनरेट होगा. इसकते साथ ही डिवाइस पर टिकट की राशि और यूटीएस नंबर भी अंकित होगे. इससे यात्रियों को पेमेंट करने में परेशानी नहीं होगी.
मनी फंड ट्रांसफर करने एक सुगम माध्यम
क्यूआर कोड भुगतान एक मोबाइल भुगतान पध्दती है. जहां मोबाइल ऐप से क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान किया जाता है. यह भुगतान टर्मिनल का उपयोग कर राशि अदायगी के बिंदु पर इलेक्ट्रॉनिक मनी फंड ट्रांसफर करने का एक विकल्प या फिर एक सुगम माध्यम है. आधुनिकता के इस दौर में पेमेंट अदायगी में इसका इस्तेमाल होने लगा है.
क्यूआर कोड राशि के भुगतान में हो रहा उपयोगी
वैसे क्यूआर कोड का मतलब होता त्वरित प्रतिक्रिया. भुगतान के मामले में ये कोड व्दि-आयामी बारकोड है. जो टेक्स्ट, यूआरएल, संपर्क जानकारी, छवियों और वीडियो सहित विस्तृत जानकारी संग्रहित कर सकते है. क्यूआर कोड जनरेटर यह उत्कृष्ट डिजीटल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर है. इसे तुरंत प्रक्रिया का इस्तेमाल अब राशि के भुगतान में होने लगा है.